गोपालगंज: विश्वंभरपुर थाने क्षेत्र के तिवारी मटिहानिया ओझा टोला गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गांव में आग लग गई. आग की चपेट में लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. इस घटना में नकदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयी.
यह भी पढ़ें: मुंगेर: तारापुर बाजार में लगी आग, 300 से अधिक दुकानें जलीं, 20 करोड़ के सामान का नुकसान
दरअसल, तिवारी मटिहानीया गांव मे उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जब गांव के एक झोपड़ीनुमा घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया और पलक झपकते ही दर्जनों घर को अपने चपेट में ले लिया.
वहीं, अगलगी की जानाकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए. वहीं, इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: बेतिया: गुलरिया गांव में लगी आग, 24 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
यह भी पढ़ें: नवादा: इंस्पेक्टर आवास के पास पुराने मालखाने में लगी भीषण आग