ETV Bharat / state

गोपालगंज: 72 दिनों बाद खुला ऐतिहासिक थावे मां सिंहासनी का द्वार, भक्तों ने किए माता के दर्शन - the door of maa simhasni opened for devotees

लॉकडाउन में छूट के बाद ऐतिहासिक थावे मां सिंहासनी का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मां का दर्शन किया.

door of the mother singhasini opened in gopalganj
ऐतिहासिक थावे मां सिंहासनी का खुला द्वार
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:28 PM IST

गोपालगंज: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं, अनलॉक वन में छूट के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. जिले में 72 दिनों के बाद ऐतिहासिक थावे मां सिंहासनी का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

door of the mother singhasini opened in gopalganj
मां सिंहासनी का खुला द्वार

मां सिंहसानी का द्वार खोले जाने के बाद से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दर्शन के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर मां का दर्शन किया. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार 60 साल के बुजुर्गों और 10 साल के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मन्दिर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. ये रोक इसीलिए लगाया गया है कि क्योंकि इनमें कोरोना वायरस के संक्रमण से जल्द संक्रमित होने के डर है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिला प्रशासन के नियमों का किया जाता है पालन
मंदिर के प्रधान पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि 72 दिनों के बाद मां का पट जिला प्रशासन के आदेश के बाद खोल गया है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करवाते हुए भक्तों को मां का दर्शन करवाया जा रहा है. इस जगह पर जिला प्रशासन के निर्देशों का का पालन किया जा रहा है.

door of the mother singhasini opened in gopalganj
माता के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

गोपालगंज: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं, अनलॉक वन में छूट के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. जिले में 72 दिनों के बाद ऐतिहासिक थावे मां सिंहासनी का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

door of the mother singhasini opened in gopalganj
मां सिंहासनी का खुला द्वार

मां सिंहसानी का द्वार खोले जाने के बाद से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दर्शन के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर मां का दर्शन किया. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार 60 साल के बुजुर्गों और 10 साल के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मन्दिर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. ये रोक इसीलिए लगाया गया है कि क्योंकि इनमें कोरोना वायरस के संक्रमण से जल्द संक्रमित होने के डर है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिला प्रशासन के नियमों का किया जाता है पालन
मंदिर के प्रधान पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि 72 दिनों के बाद मां का पट जिला प्रशासन के आदेश के बाद खोल गया है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करवाते हुए भक्तों को मां का दर्शन करवाया जा रहा है. इस जगह पर जिला प्रशासन के निर्देशों का का पालन किया जा रहा है.

door of the mother singhasini opened in gopalganj
माता के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
Last Updated : Jun 19, 2020, 7:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.