गोपालगंज: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं, अनलॉक वन में छूट के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. जिले में 72 दिनों के बाद ऐतिहासिक थावे मां सिंहासनी का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है.
मां सिंहसानी का द्वार खोले जाने के बाद से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दर्शन के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर मां का दर्शन किया. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार 60 साल के बुजुर्गों और 10 साल के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मन्दिर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. ये रोक इसीलिए लगाया गया है कि क्योंकि इनमें कोरोना वायरस के संक्रमण से जल्द संक्रमित होने के डर है.
जिला प्रशासन के नियमों का किया जाता है पालन
मंदिर के प्रधान पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि 72 दिनों के बाद मां का पट जिला प्रशासन के आदेश के बाद खोल गया है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करवाते हुए भक्तों को मां का दर्शन करवाया जा रहा है. इस जगह पर जिला प्रशासन के निर्देशों का का पालन किया जा रहा है.