गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल के ओपीडी में कार्यरत डॉक्टरों ने प्रचंड गर्मी से परेशान होकर मंगलवार को एक डेढ़ घंटे के लिए काम बंद कर दिया और अपने चेंबर से निकल गए. डाॅक्टरों के काम रोक देने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस भीषण गर्मी में मरीज डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार करते रहे. वहीं डाॅक्टर भी गर्मी से निजात के लिए एसी की मांग पर अड़े रहे.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: सदर अस्पताल में हंगाामा, बाहर से सिटी स्कैन कराने पर भड़के परिजन
बिना एसी काम करना हुआ मुश्किल: दरअसल जिले में लगातार भीषण गर्मी के प्रकोप से आम से लेकर खास तक परेशान हैं. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एसी नहीं होने के कारण इस भीषण गर्मी में मरीजों की भीड़ बढ़ जाने से परेशानी की बात सामने रखी और एसी लगवाने की मांग की. डाॅक्टरों का कहना था कि एसी लग जाने से गर्मी से राहत मिलेगी और काम भी सुचारू रूप से हो सकेगा. एसी की मांग को लेकर डाॅक्टरों ने डेढ़ घंटे के लिए मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया.
मरीजों से भर गया था ओपीडी: डाॅक्टरों के काम बंद कर देने से सदर अस्पताल का ओपीडी मरीजों से भर गया. मरीज के परिजन इधर उधर परेशान दिखे. परिजनों का कहना था कि यहां डाॅक्टर लोग अपने जगह पर नहीं थे. इस कारण हमलोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. डाॅक्टर लोग गर्मी के कारण उठकर चले गए थे. वहीं डॉक्टर गोलबंद होकर एक रूम में बैठकर अस्पताल प्रशासन के लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
एक सप्ताह में एसी लगाने का आश्वासन: इस संदर्भ में डॉक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि "इस भीषण गर्मी में मरीजों का इलाज करने में काफी परेशानी होती है. गर्मी के कारण ठीक से मरीजों को देख पाने में समस्या होती है. कई बार अस्पताल प्रशासन से चैंबर में एसी लगाने की मांग की, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए कुछ देर के लिए कार्य को रोका गया है". वहीं डीएस शशि रंजन ने बताया कि डॉक्टरों के लिए कई सुविधाएं हैं, लेकिन एसी नहीं है. इसपर त्वरित काम होगा और एसी लगाई जाएगी. एक सप्ताह के अंदर डॉक्टर चेंबर में एसी की सुविधा बहाल की जाएगी.
"डॉक्टरों के लिए कई सुविधाएं हैं, लेकिन एसी नहीं है. इसपर त्वरित काम होगा और एसी लगाई जाएगी. एक सप्ताह के अंदर डॉक्टर चेंबर में एसी की सुविधा बहाल की जाएगी"- डॉ शशि रंजन, डीएस