ETV Bharat / state

गोपालगंज: विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगों ने किया BDO का घेराव - कुचायकोट प्रखंड कार्यालय

गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ का घेराव किया. कहा गया कि दिव्यांगों के लिए दी जाने वाली सुविधा सरकार जल्द लागू करे.

gopalganj
दिव्यांग
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:14 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों दिव्यांगों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ का घेराव किया. इस दौरान दिव्यांगों ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया है.

gopalganj
दिव्यांगो की मांग.

समाज से कोसों दूर हैं दिव्यांग
प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने कहा कि हमारी मांगें सरकार से है. देश और राज्य स्तर पर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 प्रभावी हो गया. जिसके आलोक में सरकार द्वारा संचालित कई प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में दिव्यांग जनों की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना है. इसका अनुपालन गोपालगंज में प्रखंड और पंचायत स्तर पर लागू नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज भी दिव्यांग जन समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कोसो दूर है.

देखे रिपोर्ट.

सरकार दे सुविधा

दिव्यांगों की मांग है कि अधिनियम की धारा 72 के तहत प्रखंड और पंचायत समूह का गठन कराया जाए. दिव्यांगजनों को राशन कार्ड, पेंशन और ट्राईसाईकिल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध की जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग कुचायकोट कार्यालय पर डटे रहेंगे. वही इस मामले में बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि सरकार के द्वारा जो भी सुविधाएं हैं इनलोगो को मुहैया कराया जाएगा.

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों दिव्यांगों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ का घेराव किया. इस दौरान दिव्यांगों ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया है.

gopalganj
दिव्यांगो की मांग.

समाज से कोसों दूर हैं दिव्यांग
प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने कहा कि हमारी मांगें सरकार से है. देश और राज्य स्तर पर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 प्रभावी हो गया. जिसके आलोक में सरकार द्वारा संचालित कई प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में दिव्यांग जनों की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना है. इसका अनुपालन गोपालगंज में प्रखंड और पंचायत स्तर पर लागू नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज भी दिव्यांग जन समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कोसो दूर है.

देखे रिपोर्ट.

सरकार दे सुविधा

दिव्यांगों की मांग है कि अधिनियम की धारा 72 के तहत प्रखंड और पंचायत समूह का गठन कराया जाए. दिव्यांगजनों को राशन कार्ड, पेंशन और ट्राईसाईकिल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध की जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग कुचायकोट कार्यालय पर डटे रहेंगे. वही इस मामले में बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि सरकार के द्वारा जो भी सुविधाएं हैं इनलोगो को मुहैया कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.