गोपालगंज: बिहार होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों के लिए हर बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
गोपालगंज के थावे स्थित होमगार्ड के मैदान में बिहार की रक्षा वाहिनी के जवानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए होमगार्ड के डीजी आर को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान जिले के डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ढाई घंटे तक चली राबड़ी और लालू के बीच मुलाकात, परिवार और सियासत दोनों पर हुई चर्चा
'कई समस्याओं का किया गया समाधान'
आर के मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड के जवानों के कई समस्याओं का समाधान किया गया है. वेतन निकासी, वेतन लंबित, ड्यूटी की कोई समस्या, अनुकंपा और जन्मतिथि से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया गया है. इस संबंध में जवानों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही होमगार्ड की पहुंच अब गांव स्तर तक होगी, इसके लिए भी कार्य किए जा रहे हैं.