ETV Bharat / state

Gopalganj News: बच्ची को धक्का मारा तो लोन लेकर लाखों का कराया इलाज, अब कर्जदाता ने मांगा पैसा तो की आत्महत्या की कोशिश - आत्महत्या की कोशिश

गोपालगंज में कर्ज से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. लोगों ने उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. युवक ऑटो चलाने का काम करता है. कुछ महीने पहले एक बच्ची को ठोकर मार दिया था. जिसके इलाज के लिए उसने कर्जा लिया था, लेकिन अब उसे वो नहीं चुका पा रहा है. जिससे परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर..

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 12:44 PM IST

कर्ज से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मुहल्ला स्थित किराए के मकान रहने वाले एक युवक ने दो लाख रुपये कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद आस पास के लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में युवक का इलाज शुरू किया गया. युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के तरेया सुजान गांव निवासी राघो गुप्ता के बेटे लाल बाबू गुप्ता (35 वर्ष) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Suicide Attempt In Darbhanga: युवक ने सीने में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास

ऑटो चालक ने की आत्महत्या की कोशिश: घटना के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के तरेया सुजान गांव निवासी लालबाबू गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर में किराए के मकान में रह रहा है. यहां ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. इसी बीच 6 माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास उसके ऑटो से एक 6 वर्षीय बच्ची दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

"बच्ची को लेकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज कराया गया. डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन कुछ एंबुलेंस चालकों ने परिजनों को बरगला कर उसे किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने की सलाह दे दी. जिसके बाद बच्ची के परिजन प्राइवेट में इलाज कराने का दबाव डालने लगे. मजबूर होकर उसे गोरखपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया."- लाल बाबू गुप्ता, इलाजरत युवक

कर्ज से परेशान था युवक: युवक ने बताया कि अपने पास रखे सारा पैसा बच्ची के इलाज में खर्च कर दिया और लेकिन खर्च बढ़ता जा रहा था. मेरे पास अब पैसे नहीं थे कि अब इलाज करवा पाऊं. लेकिन मजबूरन ब्याज पर 2 लाख रुपये कर्ज लेकर बच्ची के इलाज में लगा डाला. अब कर्जदाता अपने पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

"मेरे पास अब न ही बच्ची के इलाज कराने के लिए उतने पैसे हैं और न ही कर्जदाता को लौटाने के लिए पैसे हैं. कर्जदाता पैसे की लगातार डिमांड कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर कीटनाशक दवा खा लिया. हमारे दो छोटे-छोटे मासूब बच्चे हैं. ऑटो चलाकर कितना कमाएंगे. परिवार चलेगा की कर्ज चुकाएंगे की बच्ची का इलाज कराएंगे."- लाल बाबू गुप्ता, इलाजरत युवक

कर्ज से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मुहल्ला स्थित किराए के मकान रहने वाले एक युवक ने दो लाख रुपये कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद आस पास के लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में युवक का इलाज शुरू किया गया. युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के तरेया सुजान गांव निवासी राघो गुप्ता के बेटे लाल बाबू गुप्ता (35 वर्ष) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Suicide Attempt In Darbhanga: युवक ने सीने में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास

ऑटो चालक ने की आत्महत्या की कोशिश: घटना के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के तरेया सुजान गांव निवासी लालबाबू गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर में किराए के मकान में रह रहा है. यहां ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. इसी बीच 6 माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास उसके ऑटो से एक 6 वर्षीय बच्ची दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

"बच्ची को लेकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज कराया गया. डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन कुछ एंबुलेंस चालकों ने परिजनों को बरगला कर उसे किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने की सलाह दे दी. जिसके बाद बच्ची के परिजन प्राइवेट में इलाज कराने का दबाव डालने लगे. मजबूर होकर उसे गोरखपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया."- लाल बाबू गुप्ता, इलाजरत युवक

कर्ज से परेशान था युवक: युवक ने बताया कि अपने पास रखे सारा पैसा बच्ची के इलाज में खर्च कर दिया और लेकिन खर्च बढ़ता जा रहा था. मेरे पास अब पैसे नहीं थे कि अब इलाज करवा पाऊं. लेकिन मजबूरन ब्याज पर 2 लाख रुपये कर्ज लेकर बच्ची के इलाज में लगा डाला. अब कर्जदाता अपने पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

"मेरे पास अब न ही बच्ची के इलाज कराने के लिए उतने पैसे हैं और न ही कर्जदाता को लौटाने के लिए पैसे हैं. कर्जदाता पैसे की लगातार डिमांड कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर कीटनाशक दवा खा लिया. हमारे दो छोटे-छोटे मासूब बच्चे हैं. ऑटो चलाकर कितना कमाएंगे. परिवार चलेगा की कर्ज चुकाएंगे की बच्ची का इलाज कराएंगे."- लाल बाबू गुप्ता, इलाजरत युवक

Last Updated : Aug 4, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.