गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक का शव (dead body of youth in Gopalganj) पेड़ से लटका मिला है. घटना गोपालपुर थाना के लक्ष्मीपुर गांव के पास की है, जहां बगीचे में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसके बाद शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना के छत्तरपट्टी गांव निवासी किशनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार यादव उर्फ दरोगा यादव के रूप में हुई है.
पढ़ें-औरंगाबाद में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
"देर शाम उसके कुछ दोस्त घर पर आए थे और उसे बुलाकर अपने साथ ले गए तब से वह घर नहीं लौटा. वहीं कुछ लोग जब बगीचे की ओर गए तो कटहल के पेड़ से लटका उसका शव देख कर शोर मचाने लगे. शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई, जिसके बाद देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया."- मृतक की भाभी
"मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और बीमारी का जिक्र किया गया है. हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के दोस्तों ने देर शाम फोन कर उसे बुलाया और उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया है. परिजनों का आरोप है कि यह घटना मृतक के गांव छत्तरपट्टी से करीब ढाई किलो मीटर दूर लक्ष्मीपुर में घटी है. इससे अंदाजा लगाया जाता है कि उसे बुलाकर हत्या की गई है. हालांकि मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है." -आनंद कुमार, एसपी