गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने के दौरान नदी में डूबे दो युवकों का तीसरे दिन शव मिला (Dead bodies of two youths found from Gandak river ) है. एसडीआरएफ की टीम तीन दिनों से लगातार लापता युवकों की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को दोनों का शव गंडक नदी में अलग-अलग जगहों से एसडीआरएफ की टीम को मिला. शव मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन नदी किनारे लाश के पास पहुंचे. मृतकों की पहचान सलेमपुर पूर्वी निवासी राजू साह के पुत्र सूरज कुमार और राजदेव गुप्ता के बेटा धीरज कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः बाढ़ के पानी में डूबने से दो दोस्त की मौत, एक ने तैर कर बचाई जान
स्नान के दौरान नदी में डूब गए थे युवक : घटना के संदर्भ में बताया जाता है की सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी निवासी रत्नेश्वर प्रसाद की पत्नी सरिता देवी का 10 दिन पूर्व देहांत हो गया था. रीति रिवाज के अनुसार रविवार को सातवां दिन पूरा होने के बाद परिजन नदी स्नान करने सलेमपुर घाट पर गए थे. यहां 7 लोग गहरे पानी में डूबने लगे. सभी को स्थानीय किसानों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन दो युवक गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई. इसके बाद भी शव को अता-पता नहीं चल पाया. इसके बस एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
तीन दिनों तक युवकों की SDRF ने की तलाश : एसडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिन तक युवकों की नदी में तलाश करती रही. मंगलवार को एक युवक का शव डुमरिया पुल से और दूसरे का टंडसपुर से मिला. शव पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमेर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक सूरज और धीरज चचेरे भाई थे. एक साथ घर से निकली दो अर्थियों के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक धीरज दो भाईयों में सबसे छोटा था. सूरज चार भाई और दो बहन हैं. धीरज के पिता वर्ष 2003 से ही गायब है.