ETV Bharat / state

Gopalganj News: गंडक नदी से मिला दो युवकों का शव, तीन दिन पहले डूबे थे - ETV Bharat News

गंडक नदी में स्नान करने गए दो युवकों का तीसरे दिन शव मिला (two Dead bodies found from Gandak in Gopalganj). एसडीआरएफ की टीम तीन दिनों से लगातार युवकों की खोजबीन कर रही थी. नदी किनारे अलग-अलग जगहों से दोनों का शव मिला. दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं. शव मिलते ही परिजन में हाहाकार मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 4:21 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने के दौरान नदी में डूबे दो युवकों का तीसरे दिन शव मिला (Dead bodies of two youths found from Gandak river ) है. एसडीआरएफ की टीम तीन दिनों से लगातार लापता युवकों की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को दोनों का शव गंडक नदी में अलग-अलग जगहों से एसडीआरएफ की टीम को मिला. शव मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन नदी किनारे लाश के पास पहुंचे. मृतकों की पहचान सलेमपुर पूर्वी निवासी राजू साह के पुत्र सूरज कुमार और राजदेव गुप्ता के बेटा धीरज कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः बाढ़ के पानी में डूबने से दो दोस्त की मौत, एक ने तैर कर बचाई जान

स्नान के दौरान नदी में डूब गए थे युवक : घटना के संदर्भ में बताया जाता है की सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी निवासी रत्नेश्वर प्रसाद की पत्नी सरिता देवी का 10 दिन पूर्व देहांत हो गया था. रीति रिवाज के अनुसार रविवार को सातवां दिन पूरा होने के बाद परिजन नदी स्नान करने सलेमपुर घाट पर गए थे. यहां 7 लोग गहरे पानी में डूबने लगे. सभी को स्थानीय किसानों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन दो युवक गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई. इसके बाद भी शव को अता-पता नहीं चल पाया. इसके बस एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.

तीन दिनों तक युवकों की SDRF ने की तलाश : एसडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिन तक युवकों की नदी में तलाश करती रही. मंगलवार को एक युवक का शव डुमरिया पुल से और दूसरे का टंडसपुर से मिला. शव पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमेर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक सूरज और धीरज चचेरे भाई थे. एक साथ घर से निकली दो अर्थियों के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक धीरज दो भाईयों में सबसे छोटा था. सूरज चार भाई और दो बहन हैं. धीरज के पिता वर्ष 2003 से ही गायब है.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने के दौरान नदी में डूबे दो युवकों का तीसरे दिन शव मिला (Dead bodies of two youths found from Gandak river ) है. एसडीआरएफ की टीम तीन दिनों से लगातार लापता युवकों की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को दोनों का शव गंडक नदी में अलग-अलग जगहों से एसडीआरएफ की टीम को मिला. शव मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन नदी किनारे लाश के पास पहुंचे. मृतकों की पहचान सलेमपुर पूर्वी निवासी राजू साह के पुत्र सूरज कुमार और राजदेव गुप्ता के बेटा धीरज कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः बाढ़ के पानी में डूबने से दो दोस्त की मौत, एक ने तैर कर बचाई जान

स्नान के दौरान नदी में डूब गए थे युवक : घटना के संदर्भ में बताया जाता है की सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी निवासी रत्नेश्वर प्रसाद की पत्नी सरिता देवी का 10 दिन पूर्व देहांत हो गया था. रीति रिवाज के अनुसार रविवार को सातवां दिन पूरा होने के बाद परिजन नदी स्नान करने सलेमपुर घाट पर गए थे. यहां 7 लोग गहरे पानी में डूबने लगे. सभी को स्थानीय किसानों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन दो युवक गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई. इसके बाद भी शव को अता-पता नहीं चल पाया. इसके बस एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.

तीन दिनों तक युवकों की SDRF ने की तलाश : एसडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिन तक युवकों की नदी में तलाश करती रही. मंगलवार को एक युवक का शव डुमरिया पुल से और दूसरे का टंडसपुर से मिला. शव पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमेर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक सूरज और धीरज चचेरे भाई थे. एक साथ घर से निकली दो अर्थियों के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक धीरज दो भाईयों में सबसे छोटा था. सूरज चार भाई और दो बहन हैं. धीरज के पिता वर्ष 2003 से ही गायब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.