गोपालगंज: जिले में दो दिनों से लगातार हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बेमौसम बरसात के चलते किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बता दें कि इस बारिश से गेंहू, सरसो, आलू, समेत कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
बटइयां पर लगाए थे फसल
बारिश के कारण फसल के नुकसान की पड़ताल करने जब ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड स्तर तक पहुंची, तो किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि कर्ज लेकर बटइयां पर फसल लगाई थी. फसल भी अच्छी हुई थी, लेकिन दो दिनों के बारिश ने सब तबाह कर दिया. किसानों ने कहा सोचा था कि फसल बेच कर कर्ज चुका देंगे, लेकिन अब इसकी चिंता सता रही है.
फसल क्षति का किया जा रहा आंकलन
वहीं, कृषि अधिकारी वेदनारायण सिंह ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसका आंकलन किया जा रहा है. किसान ऑनलाइन आवेदन कर फसल क्षति का लाभ ले सकते है.