गोपालगंज: कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इससे सबसे ज्यादा दैनिक मजदूर, बेसहारा और गरीब लोग परेशान हो रहे हैं. उन सबों को घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वो सब सरकार से मदद की आस लगाए बैठ हैं.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6674646_1059_6674646_1586095077561.png)
बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान गरीब और दैनिक मजदूरों के मदद के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. जिला प्रशासन की मदद से गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. फिर भी कुछ लोग इन सुविधाओं से वंचित है. राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले लोग लौटे हैं. उनलोगों को भी खाने पीने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6674646_792_6674646_1586095104834.png)
मदद के इंतजार में बैठे हैं लोग
जिले में दैनिक मजदूरी और ठेला चलाकर पेट पालने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सरकार ने तो लॉकडाउन कर दिया. लेकिन हमलोग परेशान हो रहे है. हमारे घरों में जो अनाज था वो सब खत्म हो गया. मेहनत, मजदूरी नहीं करने के कारण खाने पीने के लिए कुछ खरीद नहीं सकते. सरकार की ओर से आने वाले मदद की आस में हैं कहीं से कुछ मदद मिल जाए तो अच्छा रहेगा.