ETV Bharat / state

गोपालगंज: लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान हैं दैनिक मजदूर, लगा रहे मदद की गुहार - daily laborer upset

लॉक डाउन का सीधा असर दैनिक मजदूरों, रिक्शा चालकों, ठेला और खोमचे वालों पर पड़ा है. जहां कारोबार बंद होने से परिवार के लोगों का जीवन यापन कर पाना मुश्किल होता जा रहा है.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:13 PM IST

गोपालगंज: कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इससे सबसे ज्यादा दैनिक मजदूर, बेसहारा और गरीब लोग परेशान हो रहे हैं. उन सबों को घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वो सब सरकार से मदद की आस लगाए बैठ हैं.

gopalganj
बंद पड़ा काम

बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान गरीब और दैनिक मजदूरों के मदद के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. जिला प्रशासन की मदद से गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. फिर भी कुछ लोग इन सुविधाओं से वंचित है. राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले लोग लौटे हैं. उनलोगों को भी खाने पीने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.

gopalganj
बंद पड़ा दुकान

मदद के इंतजार में बैठे हैं लोग
जिले में दैनिक मजदूरी और ठेला चलाकर पेट पालने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सरकार ने तो लॉकडाउन कर दिया. लेकिन हमलोग परेशान हो रहे है. हमारे घरों में जो अनाज था वो सब खत्म हो गया. मेहनत, मजदूरी नहीं करने के कारण खाने पीने के लिए कुछ खरीद नहीं सकते. सरकार की ओर से आने वाले मदद की आस में हैं कहीं से कुछ मदद मिल जाए तो अच्छा रहेगा.

गोपालगंज: कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इससे सबसे ज्यादा दैनिक मजदूर, बेसहारा और गरीब लोग परेशान हो रहे हैं. उन सबों को घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वो सब सरकार से मदद की आस लगाए बैठ हैं.

gopalganj
बंद पड़ा काम

बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान गरीब और दैनिक मजदूरों के मदद के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. जिला प्रशासन की मदद से गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. फिर भी कुछ लोग इन सुविधाओं से वंचित है. राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले लोग लौटे हैं. उनलोगों को भी खाने पीने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.

gopalganj
बंद पड़ा दुकान

मदद के इंतजार में बैठे हैं लोग
जिले में दैनिक मजदूरी और ठेला चलाकर पेट पालने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सरकार ने तो लॉकडाउन कर दिया. लेकिन हमलोग परेशान हो रहे है. हमारे घरों में जो अनाज था वो सब खत्म हो गया. मेहनत, मजदूरी नहीं करने के कारण खाने पीने के लिए कुछ खरीद नहीं सकते. सरकार की ओर से आने वाले मदद की आस में हैं कहीं से कुछ मदद मिल जाए तो अच्छा रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.