गोपालगंज/कैमूर/बांका: छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर बिहार में जमकर खरीदारी हो रही है. गोपालगंज, कैमूर और बांका समेत तमाम जिलों में चहल-पहल बढ़ी गई है. फल, कपड़ा, सराफा और खुदरा बाजार में जबर्दस्त रौनक दिख रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से पूजा सामग्रियों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: बिहार की अर्थव्यवस्था में महापर्व का अहम योगदान, फल-कपड़ा से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ी रौनक
गोपालगंज के बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने फल के साथ पूजा की सामग्री की जमकर खरीदारी की. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष सामानों की कीमतो में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है, इसके बावजूद लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
देर शाम तक शहर के बाजारों में व्रती और उनके परिजन समान खरीदते दिखे. शहर के स्टेट बैंक चौक से लेकर बड़ी बाजार तक भीड़ ऐसी कि पैदल भी निकल पाना मुश्किल था. सड़कों के किनारे सजी पूजा सामग्रियों की दुकानों पर खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. छठ पूजा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सामानों की बढ़ी हुई कीमतें भी व्रत धारण करने वाली महिलाओं को प्रभावित नहीं कर सकी. दउरा, सूपली, नारियल, पत्ता आदी, पत्ता हल्दी, सूथनी, कच्चा केला, अरता का पत्ता, पान, सुपारी, गागल, शरीफा, शकरकन्द, पानी फल, सेब, पका केला और अन्य पूजा सामग्रियों को खरीदने के लिए लोगों भी भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है "कोसी भराई", जानिए "कोसी सेवना" का महत्व और विधि
कैमूर में भी छठ को लेकर बाजार में रौनक है. भभुआ शहर में छठ महापर्व पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ देखी गई. पटेल चौक से लेकर एकता चौक पर फल दुकानों पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही. सड़क के किनारे फल की दुकान लगाकर दुकानदार सामान बेचते हुए देखे गए हैं.
उधर, बांका जिले के अमरपुर शहर समेत विभिन्न पंचायत में बड़े ही श्रद्धा पुर्वक तरीके से महिला व्रतियों ने खरना पर्व मनाया. देर शाम महिला व्रतियों ने मीठा चावल बनाकर पुरी श्रद्धा से छठी मैय्या को भोग लगाकर सपरिवार प्रसाद को ग्रहण किया. खरना पर्व के साथ ही महिला व्रतियों की 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है.