गोपालगंजः जिले में बाइक सवार अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को गोली मारकर उससे 40 हजार रुपये की लूटकर फरार हो गए. मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव का है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर
घायल युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है. वह एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में काम करता है. मंगलवार को वह वसूली कर वापस लौट रहा था. तभी बीच रास्ते बथुआ बाजार के मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और वसूली के 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की.