ETV Bharat / state

गोपालगंज में अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, स्कूल कैंपस में बना रहे थे लूट की योजना - गोपालगंज में चोर गिरफ्तार

Nut Thief Gang In Gopalganj: गोपालगंज में नट चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार व कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं. पांचों की गिरफ्तार से सात अलग-अलग कांडों का खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में नट चोर गिरोह
गोपालगंज में नट चोर गिरोह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:02 PM IST

गोपालगंज में नट चोर गिरोह

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी पुलिस ने पांचों अपराधियों को दबोच लिया. सभी अपराधी थावे थाना क्षेत्र के पडरौनापट्टी नवसृजित विद्यालय के परिसर जुटे थे. उसके पास से हथियार व कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं.पांचों की गिरफ्तार से सात अलग-अलग कांडों का खुलासा हुआ है.

गोपालगंज में चोर गिरफ्तार: गुरुवार को सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के पडरौनापट्टी नवसृजित विद्यालय के परिसर में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव का सिंटू नट, अक्षय नट, गुड्डू नट, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पिपरा थाने के मलाई पट्टी कपरधिक्का गांव का जितेन्द्र नट व गजेंद्र नट शामिल हैं.

पांच अपराधियों की गिरफ्तारी से सात कांडों का हुआ खुलासा: सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पांच अपराधियों के गिरफ्तार होने से जिले के सात कांडों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन लोगों ने जिले के थावे थाना क्षेत्र में पांच, मांझागढ़ में एक और उचकागांव में एक चोरी की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने गोपालगंज के अलावा सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

तीन देसी कट्टा और जेवर बरामद: उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, तीन चाकू, एक पेचकस, लोहे का एक फाइटर, एक सोने का लॉकेट, एक चांदी का डरकश, दो मांगटीका, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने का झुमका, सात जोड़ी चांदी का पायल, तीन सोने का कान का टॉप्स, एक सोने की बिंदी, एक चांदी का लॉकेट व 11 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

"अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार व कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं.पांचों की गिरफ्तार से सात अलग-अलग कांडों का खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया."- प्रांजल, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, मास्टरमाइंड ने 2 करोड़ कमाने का रखा था लक्ष्य

गोपालगंज: ATM से हेराफेरी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

गोपालगंज में नट चोर गिरोह

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी पुलिस ने पांचों अपराधियों को दबोच लिया. सभी अपराधी थावे थाना क्षेत्र के पडरौनापट्टी नवसृजित विद्यालय के परिसर जुटे थे. उसके पास से हथियार व कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं.पांचों की गिरफ्तार से सात अलग-अलग कांडों का खुलासा हुआ है.

गोपालगंज में चोर गिरफ्तार: गुरुवार को सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के पडरौनापट्टी नवसृजित विद्यालय के परिसर में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव का सिंटू नट, अक्षय नट, गुड्डू नट, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पिपरा थाने के मलाई पट्टी कपरधिक्का गांव का जितेन्द्र नट व गजेंद्र नट शामिल हैं.

पांच अपराधियों की गिरफ्तारी से सात कांडों का हुआ खुलासा: सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पांच अपराधियों के गिरफ्तार होने से जिले के सात कांडों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन लोगों ने जिले के थावे थाना क्षेत्र में पांच, मांझागढ़ में एक और उचकागांव में एक चोरी की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने गोपालगंज के अलावा सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

तीन देसी कट्टा और जेवर बरामद: उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, तीन चाकू, एक पेचकस, लोहे का एक फाइटर, एक सोने का लॉकेट, एक चांदी का डरकश, दो मांगटीका, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने का झुमका, सात जोड़ी चांदी का पायल, तीन सोने का कान का टॉप्स, एक सोने की बिंदी, एक चांदी का लॉकेट व 11 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

"अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार व कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं.पांचों की गिरफ्तार से सात अलग-अलग कांडों का खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया."- प्रांजल, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, मास्टरमाइंड ने 2 करोड़ कमाने का रखा था लक्ष्य

गोपालगंज: ATM से हेराफेरी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.