ETV Bharat / state

गोपालगंज में नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वाले बोले- बीमारी से गई जान - दहेज के लिए हत्या

Woman Died in Gopalganj: गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत बीमारी के कारण हुई है. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 6:22 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भोरे थाना क्षेत्र के सीसई टोला सिसवन गांव निवासी सुरेश कुशवाहा की नव विवाहिता बेटी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवन गांव निवासी राजेश कुशवाहा की 25 वर्षीय पत्नी पुनीता देवी के रूप में की गई.

2 मई को हुई थी शादी: दरअसल, पुनिता की शादी 2 मई 2023 को हिदू रितिरिवाज के अनुसार धूम धाम से यूपी के देवरिया जिले के छ्ठियाव गांव निवासी रामाकांत कुशवाहा के बेटा राजेश कुशवाहा के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार परिवार के लोगों ने ससुराल वालो के मांग के अनुसार दान दहेज दिया था.

25 सितंबर को ससुराल के लिए निकल गई थी: मृतका के भाई ने बताया कि शादी के बाद उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. साथ ही सीकरी और दो लाख रुपए की मांग की जाती थी. वहीं आपसी समझौता के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन 12 सितंबर को वह अपने मायके आई थी और 25 सितंबर को उनके पति वापस अपने साथ यूपी ले गए. इस दौरान उसके पति को सोने की अंगूठी दी गई. जिसके बाद वह अपने ससुराल चली गई.

इसी बीच गुरुवार रात को मृतका के भसूर ने फोन कर जानकारी दी की पुनिता की मौत हो गई. मृतका के मामा जो उसी गांव में रहते है उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और त्वरित कार्यवाई करते हुए उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

"हम लोगों पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. हम लोग या फिर मृतका के पति कभी दहेज की मांग नहीं किए हैं. ना ही पुनिता को कभी प्रताड़ित किया गया है. उसे टाइफाइड फीवर था, जिसका इलाज चल रहा था. इसी बीच उसकी स्थिति खराब हो जाने के कारण डॉक्टर के यहां लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बावजूद डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया." - मृतका के भसूर

इसे भी पढ़े- Patna Crime News: दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी में दबाया, ससुरालवाले फरार

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भोरे थाना क्षेत्र के सीसई टोला सिसवन गांव निवासी सुरेश कुशवाहा की नव विवाहिता बेटी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवन गांव निवासी राजेश कुशवाहा की 25 वर्षीय पत्नी पुनीता देवी के रूप में की गई.

2 मई को हुई थी शादी: दरअसल, पुनिता की शादी 2 मई 2023 को हिदू रितिरिवाज के अनुसार धूम धाम से यूपी के देवरिया जिले के छ्ठियाव गांव निवासी रामाकांत कुशवाहा के बेटा राजेश कुशवाहा के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार परिवार के लोगों ने ससुराल वालो के मांग के अनुसार दान दहेज दिया था.

25 सितंबर को ससुराल के लिए निकल गई थी: मृतका के भाई ने बताया कि शादी के बाद उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. साथ ही सीकरी और दो लाख रुपए की मांग की जाती थी. वहीं आपसी समझौता के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन 12 सितंबर को वह अपने मायके आई थी और 25 सितंबर को उनके पति वापस अपने साथ यूपी ले गए. इस दौरान उसके पति को सोने की अंगूठी दी गई. जिसके बाद वह अपने ससुराल चली गई.

इसी बीच गुरुवार रात को मृतका के भसूर ने फोन कर जानकारी दी की पुनिता की मौत हो गई. मृतका के मामा जो उसी गांव में रहते है उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और त्वरित कार्यवाई करते हुए उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

"हम लोगों पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. हम लोग या फिर मृतका के पति कभी दहेज की मांग नहीं किए हैं. ना ही पुनिता को कभी प्रताड़ित किया गया है. उसे टाइफाइड फीवर था, जिसका इलाज चल रहा था. इसी बीच उसकी स्थिति खराब हो जाने के कारण डॉक्टर के यहां लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बावजूद डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया." - मृतका के भसूर

इसे भी पढ़े- Patna Crime News: दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी में दबाया, ससुरालवाले फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.