ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: बेटी की डोली उठने से पहले उठ गई पिता की अर्थी, भूमि विवाद में पीट-पीट कर हत्या - गोपालगंज में भूमि विवाद में हत्या

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. 28 नवंबर को उसकी बेटी की बारात आने वाली थी. भूमि विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

Gopalganj
Gopalganj
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 11:03 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीरवस्था में उसे तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल से उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: 'मां के ब्वॉयफ्रेंड ने फांसी पर लटका दिया'.. बर्थडे पर केक काटा, चॉकलेट बांटा.. फिर कमरे में मिली लाश

क्या है मामलाः मृतक की पहचान मनोज राम के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में मृतक की बेटी अनु देवी ने बताया कि उसके पिता और मां कोर्ट जा रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने घेर लिया और आंख में मिर्च डाल दिया. जिसके बाद लाठी डंडे से पीट पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर शहर के अंबेडकर चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

28 नवंबर को बेटी की शादीः सड़क जाम की वजह से यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई. वही सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. इस संदर्भ में मृतक की बेटी अन्नू ने बताया की गांव में पिता जी ने ढाई कट्टा जमीन खरीदी थी. लेकिन आरोपियों द्वारा उस जमीन पर बसने नही दिया जा रहा था. मृतक की बेटी ने बताया कि उसकी छोटी बहन राधा की 22 नवंबर को तिलक और 28 नवंबर को बराता आनी वाली थी.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीरवस्था में उसे तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल से उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: 'मां के ब्वॉयफ्रेंड ने फांसी पर लटका दिया'.. बर्थडे पर केक काटा, चॉकलेट बांटा.. फिर कमरे में मिली लाश

क्या है मामलाः मृतक की पहचान मनोज राम के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में मृतक की बेटी अनु देवी ने बताया कि उसके पिता और मां कोर्ट जा रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने घेर लिया और आंख में मिर्च डाल दिया. जिसके बाद लाठी डंडे से पीट पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर शहर के अंबेडकर चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

28 नवंबर को बेटी की शादीः सड़क जाम की वजह से यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई. वही सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. इस संदर्भ में मृतक की बेटी अन्नू ने बताया की गांव में पिता जी ने ढाई कट्टा जमीन खरीदी थी. लेकिन आरोपियों द्वारा उस जमीन पर बसने नही दिया जा रहा था. मृतक की बेटी ने बताया कि उसकी छोटी बहन राधा की 22 नवंबर को तिलक और 28 नवंबर को बराता आनी वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.