गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीरवस्था में उसे तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल से उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: 'मां के ब्वॉयफ्रेंड ने फांसी पर लटका दिया'.. बर्थडे पर केक काटा, चॉकलेट बांटा.. फिर कमरे में मिली लाश
क्या है मामलाः मृतक की पहचान मनोज राम के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में मृतक की बेटी अनु देवी ने बताया कि उसके पिता और मां कोर्ट जा रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने घेर लिया और आंख में मिर्च डाल दिया. जिसके बाद लाठी डंडे से पीट पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर शहर के अंबेडकर चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
28 नवंबर को बेटी की शादीः सड़क जाम की वजह से यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई. वही सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. इस संदर्भ में मृतक की बेटी अन्नू ने बताया की गांव में पिता जी ने ढाई कट्टा जमीन खरीदी थी. लेकिन आरोपियों द्वारा उस जमीन पर बसने नही दिया जा रहा था. मृतक की बेटी ने बताया कि उसकी छोटी बहन राधा की 22 नवंबर को तिलक और 28 नवंबर को बराता आनी वाली थी.