गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शादी समारोह में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: गोपालगंज में बिजली कर्मी की पिटाई, चोरी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा.. देखें VIDEO
शादी में आर्केस्ट्रा का था आयोजन: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के तिरबिरवा गांव निवासी रामायण प्रसाद पटेल के बेटा हेमंत कुमार की शादी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी संजय प्रसाद की बेटी प्रियंका के साथ होनी थी. जिसको लेकर तिरबिरवा से बारात हरपुर गई थी. बारात में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था. समय से बारात लग गई, लेकिन नाच गाने का सिलसिला जारी रहा. हिंदी गानों की धुन पर नर्तकी डांस कर रही थी और सभी बराती मस्ती में झूम रहे थे.
अश्लील गाना बजाने को लेकर हुआ विवादः दूल्हे के चाचा हरेंद्र पटेल ने बताया कि बरात में शामिल कुछ लोगों द्वारा जबरन अश्लील भोजपुरी गाना बजाया गया. जिसके बाद गांव के ही कुछ लोग ने नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत और अश्लील गाने का विरोध किया. जिसके बाद दूसरे पक्ष को लोग मारपीट करने लगे. इस मारपीट की घटना में करीब दस लोग जख्मी हो गए. साथ ही दूल्हे समेत करीब दस लोगों को बंधक बनाया गया.
बंधक बनाने की बात से पुलिस का इंकारः वहीं, इस संदर्भ में गांव के ही जख्मी फूल मोहम्मद अंसारी ने बताया कि मैं और मेरे पिता जी अपने घर में ही सो रहे थे. इसी बीच आर्केस्ट्रा वाले भागते हुए मेरे घर में घुस गए. इस दौरान बराती भी घर में घुस कर मारपीट करने लगे. इस मारपीट में पिता और बेटा जख्मी हो गए. वहीं, मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा कि बंधक बनाने का कोइ मामला नहीं है. शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई थी.
"शादी में गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई है. दोनों ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है"- नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष