गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में लूट का मामला सामने आया है. एक सीएसपी केंद्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. यह घटना जिले के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहां-भोरे रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित बिहार कम्प्यूटर एसबीआई के सीएसपी सेंटर की है. यहां हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की. इसी दौरान एक युवक को गोली भी मार दी और मौके से फरार हो गए.
दहशत फैलाने के लिए की गोलीबारी : गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के चौबे परसा गांव निवासी कयामुद्दीन के 20 वर्षीय बेटे आजाद सैफी के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है की श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतराहां बाजार पर बिहार कम्प्यूटर में एसबीआई का सीएसपी संचालित होता है.
गन प्वाइंट पर सीएसपी में लूटपाट : सीएसपी में शनिवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने संचालक से गन प्वाइंट पर करीब 1 लाख 80 हजार रुपए लूट लिया. इसके बाद भागने के दौरान सामने आ गए एक युवक पर गोली दाग दी. इससे युवक के दाहिने साइड में छाती पर गोली लगने से वह मौके पर ही गिर गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
एक युवक को सीने में मार दी गोली : फिलहाल सदर अस्पताल में युवक का इलाज डॉक्टर की देख रेख में चल रहा है. जख्मी युवक ने बताया कि "मैं चप्पल खरीदने बाजार गया था. तभी एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. वे लोग लूटपाट कर भाग रहे थे. तभी मैं उनके सामने आ गया. वे लोग भागने के लिए अपना रास्ता साफ कर रहे थे. इसी बीच तीन गोली चला दी. इसमें से एक गोली मेरे सीने में लग गई". वहीं इस घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दलबल के साथ हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
"बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी लूटपाट किया है. एक युवक को भागने के दौरान गोली मारकर जख्मी किया है. मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है."- अनुराग कुमार, एसडीपीओ, हथुआ
ये भी पढ़ें : CSP संचालक से कट्टे की नोंक पर 2.89 लाख की लूट, मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीना