गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित सासामुसा ओवर ब्रिज के समीप पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधितों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन के अलावा लूटी हुई 2 हजार रुपए बरामद किये गये. तीनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बुल्ट यादव उर्फ अंश यादव, मुन्ना आलम और सुजीत कुमार शामिल है. तीनों कुचायकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर देर रात यादोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मुन्ना यादव ट्रेन से सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उतरा. वह गोरखपुर से आ रहा था. घर जाने के लिए स्टेशन से बाहर आया. तभी कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन और 2000 नकद छीन लिया. पीड़ित ने इसकी सूचना कुचायकोट थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए दो मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को सासामुसा ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तारः जिनके पास से पुलिस ने लूट के 2000 रुपये, मोबाइल फोन, के साथ दो देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि "कुचायकोट थाना क्षेत्र में रात्रि के समय कुछ यात्री स्टेशन से आ रहे थे. उनके साथ कुछ बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हाथियार, कारतूस, मोबाइल और मोटर साइकिल बरामद की गयी है."
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: तीन लूट कांड का खुलासा, हथियार और जिंदा कारतूस के साथ 6 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में CSP लूटकांड का VIDEO आया सामने, दो लुटेरों ने 2 मिनट में दिया वारदात को अंजाम