ETV Bharat / state

Gopalganj News: चोरी के लग्जरी तीन गाड़ियों के साथ चार गिरफ्तार, वाहनों को दिल्ली से मणिपुर ले जा रहे थे - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में तीन लग्जरी वाहन बरामद किये गये हैं. इसके साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चारों बदमाश तीनों गाड़ियों को मणिपुर ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में तीन लग्जरी वाहन बरामद
गोपालगंज में तीन लग्जरी वाहन बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 7:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने वाहन लुटेरों के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य मणिपुर से जुड़े हैं. बरामद की गई चोरी की गाड़ियां दिल्ली से लाई जा रही थी. जिसमें एक थार, एक क्रेटा और एक किया सेल्टॉस गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों को मणिपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से चोरी हुई कार गोपालगंज से हुई बरामद, जयपुर पुलिस जब्त करने जयपुर के लिए हुई रवाना

गोपालगंज में चार लोग गिरफ्तार : घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की कुछ गाड़ियां उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार सीमा में प्रवेश कराई जा रही है. सूचना की पुष्टि होने के बाद अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई. तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक थार, एक क्रेटा और एक किया सेल्टॉस गाड़ी को रोक कर जब जांच पड़ताल की गई तो तीनों ही गाड़ियां चोरी की निकली.

गिरफ्तार युवक मणिपुर के हैं निवासी: पुलिस ने कार के चालकों समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मणिपुर के थाउवान जिला अंतर्गत थाउवान थाना क्षेत्र के थाउवान गांव के ही निवासी शाहिद, इसी गांव के अल्ताप अली, अजमल और मुस्तकीम शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

"पुलिस ने तीन चोरी को लग्जरी गाड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग मणिपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया." -साक्षी राय, प्रशिक्षु डीएसपी, सह कुचायकोट थानाध्यक्ष

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने वाहन लुटेरों के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य मणिपुर से जुड़े हैं. बरामद की गई चोरी की गाड़ियां दिल्ली से लाई जा रही थी. जिसमें एक थार, एक क्रेटा और एक किया सेल्टॉस गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों को मणिपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से चोरी हुई कार गोपालगंज से हुई बरामद, जयपुर पुलिस जब्त करने जयपुर के लिए हुई रवाना

गोपालगंज में चार लोग गिरफ्तार : घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की कुछ गाड़ियां उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार सीमा में प्रवेश कराई जा रही है. सूचना की पुष्टि होने के बाद अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई. तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक थार, एक क्रेटा और एक किया सेल्टॉस गाड़ी को रोक कर जब जांच पड़ताल की गई तो तीनों ही गाड़ियां चोरी की निकली.

गिरफ्तार युवक मणिपुर के हैं निवासी: पुलिस ने कार के चालकों समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मणिपुर के थाउवान जिला अंतर्गत थाउवान थाना क्षेत्र के थाउवान गांव के ही निवासी शाहिद, इसी गांव के अल्ताप अली, अजमल और मुस्तकीम शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

"पुलिस ने तीन चोरी को लग्जरी गाड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग मणिपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया." -साक्षी राय, प्रशिक्षु डीएसपी, सह कुचायकोट थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.