ETV Bharat / state

Gopalganj News: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या!,कमरे से संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद - गोपालगंज में दहेज

गोपालगंज में दहेज के दरिदों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका का शव कमरे से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में विवाहिता की मौत
गोपालगंज में विवाहिता की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 11:08 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कमरे में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया धनुप टोली गांव की है. मायके वालों ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.

ये भी पढ़ें:Begusarai Crime: दहेज लोभियों ने कर दी विवाहिता की हत्या! ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

"घर पर कोई नहीं था. ससुर बाहर और पति विदेश रहता है. सास की मौत हो चुकी हैं. एक ननद और एक देवर रहता था जो फरार है. मृतका की एक बच्ची वहीं मौजूद थी. अभी तक किसी प्रकार के आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - मांझागढ़ थानाध्यक्ष

गोपालगंज में विवाहिता की मौत: मृतका की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के माझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया धनुप टोला गांव निवासी सत्येंद्र महतो के 24 वर्षीय पत्नी सपना देवी के रूप में की गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है की सिवान जिले के सानी बगही गांव निवासी मृतका सपना की शादी वर्ष 2021के दिसंबर माह में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया धनुप टोली निवासी सतेंद्र महतो के साथ धूम धाम से हुई थी. शादी के बाद विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतका के भाई ने बताया की शादी में उसके पति ने मोटर साइकिल के बदले पैसे की मांग की थी.जिसके बाद हम लोगों ने करीब 25 हजार रुपया कम दिए थे. इसी बात से उसका पति अक्सर सपना के साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था. जिसमें उसका भाई और ननद भी शामिल है. पिछले 6 माह पूर्व उसका पति विदेश चला गया. इस बीच उसका भाई और ननद उसके साथ प्रताड़ना करते थे. आज हम लोगों को सूचना मिली की उसकी मौत हो गई. जिसके बाद हम लोग पहुंचे तो उसका शव घर के बेड पर पड़ा था. मृतका के भाई ने बताया की हम लोगों को शक है की उसी फांसी के फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कमरे में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया धनुप टोली गांव की है. मायके वालों ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.

ये भी पढ़ें:Begusarai Crime: दहेज लोभियों ने कर दी विवाहिता की हत्या! ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

"घर पर कोई नहीं था. ससुर बाहर और पति विदेश रहता है. सास की मौत हो चुकी हैं. एक ननद और एक देवर रहता था जो फरार है. मृतका की एक बच्ची वहीं मौजूद थी. अभी तक किसी प्रकार के आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - मांझागढ़ थानाध्यक्ष

गोपालगंज में विवाहिता की मौत: मृतका की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के माझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया धनुप टोला गांव निवासी सत्येंद्र महतो के 24 वर्षीय पत्नी सपना देवी के रूप में की गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है की सिवान जिले के सानी बगही गांव निवासी मृतका सपना की शादी वर्ष 2021के दिसंबर माह में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया धनुप टोली निवासी सतेंद्र महतो के साथ धूम धाम से हुई थी. शादी के बाद विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतका के भाई ने बताया की शादी में उसके पति ने मोटर साइकिल के बदले पैसे की मांग की थी.जिसके बाद हम लोगों ने करीब 25 हजार रुपया कम दिए थे. इसी बात से उसका पति अक्सर सपना के साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था. जिसमें उसका भाई और ननद भी शामिल है. पिछले 6 माह पूर्व उसका पति विदेश चला गया. इस बीच उसका भाई और ननद उसके साथ प्रताड़ना करते थे. आज हम लोगों को सूचना मिली की उसकी मौत हो गई. जिसके बाद हम लोग पहुंचे तो उसका शव घर के बेड पर पड़ा था. मृतका के भाई ने बताया की हम लोगों को शक है की उसी फांसी के फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.