गोपालगंज: दीपावली को लेकर लोगों की चहलकदमी सोने-जेवरात की दुकानों में बढ़ने लगी है. इसी के साथ अपराधी भी अपना तांडव दिखा रहे हैं. गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान में अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि दुकानदार की सूझबूझ की वजह से अपराधियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
शहर के पॉश इलाके में की फायरिंग: इस संदर्भ में बताया जाता है शहर का पॉश इलाका जादोपुर रोड के मैनिया चौक से कुछ दूरी पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियार बंद बदमाश पहुंचे, तभी दुकानदार ने अपनी सूझबूझ से सायरन बजा दिया. सायरन बजते ही सभी बदमाश हथियार लहराते हुए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
घटना की सूचना पुलिस को दी: घटना के बाद दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई.
घटना के बाद व्यवसायियों में भय का माहौल: इस घटना के बाद स्थानीय लोग सहित स्वर्ण व अन्य व्यवसायियों में भय का माहौल है. इस संदर्भ में दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि हथियार के बलपर चार अपराधी लूट-पाट करने आए थे, लेकिन सायरन की आवाज सुनकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की मांग की है.
"4 अपराधी थे, हथियार के बलपर लूट-पाट करने आये थे. सायरन सुनकर फायरिंग करते हुए भाग गए. सभी के हाथ में हथियार था, सभी अपराधी यंग एज के थे."- नीरज कुमार, दुकानदार
वाहन चेकिंग में दो गिरफ्तार: मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू किया. इस दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 2 देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
"लूट का प्रयास किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए वाहन चेकिंग कर दो अपराधियों को अपने हिरासत में लिया है, जिनके पास से 2 देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया."- प्रशांत राय, नगर थानाध्यक्ष
पढ़ें: गोपालगंज: लूट की योजना बना रहे तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा, कई मामलों का हुआ खुलासा