ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: हत्या मामले में फरार आरोपी के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, सरेंडर करने की अपील - गोपालगंज के जादोपुर में हत्या

बिहार के गोपालगंज में पुलिस फरार मुजरिमों को सरेंडर कराने के लिए बैंड बाजे के साथ उनके घर पर पहुंच रही है. जादोपुर थाना क्षेत्र स्थित बलुआ टोला गांव में हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी के दरवाजे पर इश्तिहार चस्पा कर सरेंडर के लिए अपील की. पढ़ें, विस्तार से.

Gopalganj Crime News
Gopalganj Crime News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 10:09 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र स्थित बलुआ टोला गांव में हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर जादोपुर थाना की पुलिस पहुंची. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाकर एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में समर्पण करने को कहा गया.

इसे भी पढ़ेंः Faisal Mian arrested : गोपालगंज में लोडेड हथियार के साथ फैसल मियां गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधी में था शामिल

तीन वर्ष पुराना है मामला: इस संदर्भ में जादोपुर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 2020 को जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास रामरतन शाही उच्च विद्यालय के पास आरोपियों द्वारा विशुनपुर गांव निवासी मैनेजर गोंड के बेटा राजू गोंड और उसका भाई टुनटुन गोंड के साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान राजू किसी तरह वहां से भाग निकला और गांव के लोगों के साथ परिजनों को मारपीट की सूचना दी.

पिटाई से हुई थी मौतः इसी बीच आरोपियों ने उसके भाई की कथित रूप से बुरी तरह से पिटाई कर दी. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी सांस चल रही थी. परिजन उसे लेकर गांव के एक डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल जाने के दौरान टुनटुन की मौत हो गई थी. जिसके बाद चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

कोर्ट ने जारी किया इश्तेहारः पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की. गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती के लिए आवेदन किया. जिसके बाद कोर्ट द्वारा इश्तेहार निकाला गया. आज सोमवार 9 अक्टूबर को ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस फरार आरोपी जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी भोला मियां के बेटा सद्दाम मियां के घर पर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र स्थित बलुआ टोला गांव में हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर जादोपुर थाना की पुलिस पहुंची. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाकर एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में समर्पण करने को कहा गया.

इसे भी पढ़ेंः Faisal Mian arrested : गोपालगंज में लोडेड हथियार के साथ फैसल मियां गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधी में था शामिल

तीन वर्ष पुराना है मामला: इस संदर्भ में जादोपुर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 2020 को जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास रामरतन शाही उच्च विद्यालय के पास आरोपियों द्वारा विशुनपुर गांव निवासी मैनेजर गोंड के बेटा राजू गोंड और उसका भाई टुनटुन गोंड के साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान राजू किसी तरह वहां से भाग निकला और गांव के लोगों के साथ परिजनों को मारपीट की सूचना दी.

पिटाई से हुई थी मौतः इसी बीच आरोपियों ने उसके भाई की कथित रूप से बुरी तरह से पिटाई कर दी. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी सांस चल रही थी. परिजन उसे लेकर गांव के एक डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल जाने के दौरान टुनटुन की मौत हो गई थी. जिसके बाद चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

कोर्ट ने जारी किया इश्तेहारः पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की. गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती के लिए आवेदन किया. जिसके बाद कोर्ट द्वारा इश्तेहार निकाला गया. आज सोमवार 9 अक्टूबर को ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस फरार आरोपी जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी भोला मियां के बेटा सद्दाम मियां के घर पर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.