गोपालगंजः बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी दल जोर शोर से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान बुधवार को जिले के हथुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से बिहार में विकास को लेकर झूठ बोलते हैं.
'नल जल योजना पूरी तरह फेल'
चिराग पासवान ने गोपालगंज के बरवा हाईस्कूल मैदान में लोजपा प्रत्याशी रामदर्शन प्रशाद उर्फ मुन्ना किन्नर के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना पूरी तरह फेल है. इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
बिहार चुनाव 2020 के बाद अगर लोजपा की सरकार सत्ता में आएगी तो नल जल योजना सहित मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की जांच होगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री को भी जेल भेजा जाएगा.- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष
'कहां से रोजगार लाएंगे नीतीश'
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से बिहार में किए गए विकास को लेकर झूठ बोलते हैं. सच्चाई यह है कि यहां न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही कल कारखानों की कोई व्यवस्था हुई है. ऐसे में अब सीएम लोगों को कहां से रोजगार देगें.
'सीएम की जेब में जाता है शराब तस्करी का पैसा'
चिराग पासवान ने शराब बंदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कानून लागू होने के बाद तस्करी के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब तस्करी से जो पैसा आता है वो नीतीश कुमार की जेब में जाता है.