गोपालगंजः परिवहन विभाग कार्यालय से दलाल गिरफ्तार, हजारों रूपये और अवैध कागजात बरामद - bihar latest news
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि परिवहन विभाग में दलाल सक्रिय हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग कार्यालय में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक दलाल पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इसके पास से बड़ी संख्या में अवैध कागजात बरामद किये गए हैं.
gopalganj
गोपालगंजः जिले में परिवहन विभाग कार्यालय मेंं एक दलाल को धर दबोचा गया. इसके पास से हजारों रूपये और अवैध कागजात बरामद किए गए.
परिवहन विभाग में दलाल गिरफ्तार
सदर एसडीएम उपेन्द्र पाल ने बताया कि जिलाधिकारी अरशद अजीज के नेतृत्व में परिवहन विभाग में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दलाल के पास से 21 व्यक्तियों के कागजात और 18 हजार रुपये के साथ मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिस पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
अवैध कागजात बरामद
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला परिवहन विभाग पब्लिक से जुड़ा हुआ विभाग है. वहां काफी भीड़ लगती है, जिस पर दलाल हावी होते है. लेकिन दलालों पर नकेल कसने के लिए समय- समय पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाती है और आगे भी की जाएगी.