ETV Bharat / state

BPSC Teacher Exam 2023 : गोपालगंज में रेलवे स्टेशन बना परीक्षार्थियों का सहारा.. सभी होटल और लाॅज फुल - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसे में रेलवे स्टेशन परीक्षार्थियों के लिए बड़ा सहारा साबित हुआ. शहर के सभी होटल, लाॅज, रेस्टुरेंट फुल दिखे. वहीं स्टेशन पर सैकड़ों की भीड़ जमा थी. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़
गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 7:57 PM IST

गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया गया था. शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा शुक्रवार तक चलेगी. विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थियों को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सैकड़ों छात्र रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड को ही शरणस्थली बना लिये हैं. इसका कारण यह है कि शहर के सभी होटल पहले से ही बुक हैं. स्थिति यह है कि किसी होटल में एक भी कमरा खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Exam 2023: पानी में डूबकर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, हाथों में थामा जूता, व्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी

13 केंद्रों पर हो रही परीक्षा : जिले में 13 केंद्रों पर हो रही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 9008 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इसमें बनारस, मथुरा, सुल्तानपुर, इलाहाबाद समेत विभिन्न राज्यों व जिलों से आए हुए परीक्षार्थी हैं. 13 केंद्रों पर गुरुवार को 24 और 25 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है. 24 अगस्त को पहली पाली में प्राथमिक पुरुष व थर्ड जेंडर और दूसरी पाली में महिला कैटेगरी के अभ्यर्थी शामिल हुए.

शहर के सभी होटल फुल : पहली पाली की परीक्षा देने के बाद कुछ परीक्षार्थी पूर्व से बुक किए होटलों में आराम करने चले गए, लेकिन होटलों और लॉज फूल हो जाने के कारण कुछ परीक्षार्थी सड़कों पर भटकते नजर आए. वहीं कुछ परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड पर पनाह लिये दिखे. रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थी अपने सुविधानुसार स्थान चयन कर फर्श पर लेटे रहे. कुछ परीक्षार्थी खुले आसमान में या फिर पेड़ के नीच बैठ कर भी समय गुजार रहे हैं.

रेलवे स्टेशन बनी शरणस्थली : इस संबंध में सुलतानपुर से आए परीक्षार्थी दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि होटल में कमरा तलाश कर रहा था, लेकिन कहीं कमरा खाली नहीं था. इस कारण रेलवे स्टेशन पर ही शरण ले लिए. मऊ निवासी राममिलन प्रजापति ने बताया कि "हम लोगों को काफी समस्या हो रही है. यहां होटल में एक रात के लिए दो हजार रुपए मांग रहे हैं. हम लोग कहां जाएं, इस लिए रेलवे स्टेशन पर रात गुजारेंगे. ऑटो वाले एक किलोमीटर का 20 से 40 रुपया मांग रहे हैं".

"आज एक पेपर था कल एक पेपर है. रहने की कोई सुविधा नहीं है. यहां आने पर भी ई रिक्शा वाले मनमाना किराया वसूल रहे है". -दिलीप कुमार दुबे , परीक्षार्थी, सुल्तानपुर

मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो वाले : बनारस से आए अमरजीत कुमार ने बताया कि रूम वाले और ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं. बहुत परेशानी है. इस संबंध में अंबेर चौक स्थित होटल मैनेजर से बात करने पर बताया कि होटल के सभी कमरों की बुकिंग पहले ही परीक्षार्थी आनलाइन पेमेंट कर करा लिए हैं. अब कोई कमरा खाली नहीं है. बहुत सारे छात्र आ रहे है लेकिन कमरा खाली नहीं रहने के कारण लौट जा रहे हैं. होटल के हाल में फर्स पर बिस्तर भी लगवाए गए वह भी फूल हैं.

"किसी तरह यहीं पर रात गुजारेंगे. यहां भी कोई व्यवस्था नहीं है. ठहरने की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है".- अमरजीत कुमार, परीक्षार्थी, बनारस

गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया गया था. शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा शुक्रवार तक चलेगी. विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थियों को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सैकड़ों छात्र रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड को ही शरणस्थली बना लिये हैं. इसका कारण यह है कि शहर के सभी होटल पहले से ही बुक हैं. स्थिति यह है कि किसी होटल में एक भी कमरा खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Exam 2023: पानी में डूबकर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, हाथों में थामा जूता, व्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी

13 केंद्रों पर हो रही परीक्षा : जिले में 13 केंद्रों पर हो रही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 9008 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इसमें बनारस, मथुरा, सुल्तानपुर, इलाहाबाद समेत विभिन्न राज्यों व जिलों से आए हुए परीक्षार्थी हैं. 13 केंद्रों पर गुरुवार को 24 और 25 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है. 24 अगस्त को पहली पाली में प्राथमिक पुरुष व थर्ड जेंडर और दूसरी पाली में महिला कैटेगरी के अभ्यर्थी शामिल हुए.

शहर के सभी होटल फुल : पहली पाली की परीक्षा देने के बाद कुछ परीक्षार्थी पूर्व से बुक किए होटलों में आराम करने चले गए, लेकिन होटलों और लॉज फूल हो जाने के कारण कुछ परीक्षार्थी सड़कों पर भटकते नजर आए. वहीं कुछ परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड पर पनाह लिये दिखे. रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थी अपने सुविधानुसार स्थान चयन कर फर्श पर लेटे रहे. कुछ परीक्षार्थी खुले आसमान में या फिर पेड़ के नीच बैठ कर भी समय गुजार रहे हैं.

रेलवे स्टेशन बनी शरणस्थली : इस संबंध में सुलतानपुर से आए परीक्षार्थी दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि होटल में कमरा तलाश कर रहा था, लेकिन कहीं कमरा खाली नहीं था. इस कारण रेलवे स्टेशन पर ही शरण ले लिए. मऊ निवासी राममिलन प्रजापति ने बताया कि "हम लोगों को काफी समस्या हो रही है. यहां होटल में एक रात के लिए दो हजार रुपए मांग रहे हैं. हम लोग कहां जाएं, इस लिए रेलवे स्टेशन पर रात गुजारेंगे. ऑटो वाले एक किलोमीटर का 20 से 40 रुपया मांग रहे हैं".

"आज एक पेपर था कल एक पेपर है. रहने की कोई सुविधा नहीं है. यहां आने पर भी ई रिक्शा वाले मनमाना किराया वसूल रहे है". -दिलीप कुमार दुबे , परीक्षार्थी, सुल्तानपुर

मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो वाले : बनारस से आए अमरजीत कुमार ने बताया कि रूम वाले और ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं. बहुत परेशानी है. इस संबंध में अंबेर चौक स्थित होटल मैनेजर से बात करने पर बताया कि होटल के सभी कमरों की बुकिंग पहले ही परीक्षार्थी आनलाइन पेमेंट कर करा लिए हैं. अब कोई कमरा खाली नहीं है. बहुत सारे छात्र आ रहे है लेकिन कमरा खाली नहीं रहने के कारण लौट जा रहे हैं. होटल के हाल में फर्स पर बिस्तर भी लगवाए गए वह भी फूल हैं.

"किसी तरह यहीं पर रात गुजारेंगे. यहां भी कोई व्यवस्था नहीं है. ठहरने की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है".- अमरजीत कुमार, परीक्षार्थी, बनारस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.