गोपालगंज: शहर के बंजारी मोड़ के पास परिवहन विभाग द्वारा एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मियों व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रक्तदान कर लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हो रहे विभिन्न कार्यक्रम
दरअसल, परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत सड़क सुरक्षा को लेकर प्रत्येक दिन जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बंजारी स्थित पेट्रोल पंप के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना नहीं भूलने की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार
लोगों को बताया गया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए और वाहन गति सीमा का ख्याल रखें. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करना है.