ETV Bharat / state

BJP का दावा- 'गोपालगंज राजद प्रत्याशी ने हलफनामे में छिपाई दर्ज केस की जानकारी' - BJP will go to Election Commission

गोपालगंज उपचुनाव में उतरे राजद प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग जाएगी (BJP will go to Election Commission). नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब कारोबार में संलिप्त राजद प्रत्याशी ने हलफनामे में केस की बात छिपाई है. पढ़ें पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:27 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election 2022) को लेकर महागठबंधन और बीजेपी के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे विरोधी बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha), पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत कई नेताओं ने स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजद और जदयू पर जमकर प्रहार किया.

ये भी पढ़ें- 'कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं', तेजस्वी की जमानत बरकरार रखने के निर्णय पर BJP की प्रतिक्रिया

राजद प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी करेगी शिकायत: बीजेपी नेताओं ने कहा कि वे लोग चुनाव आयोग जाकर राजद प्रत्याशी के नामांकन रद्द कराने की मांग करेंगे. दरअसल, झारखंड के गिरिडीह में दो गाडियां पकड़े जाने के बाद सिल्वर हेरिटेज स्प्रिट लिमिटेड में की गई कार्रवाई में राजद प्रत्यशी मोहन गुप्ता के पार्टनरशिप होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब बीजेपी नेताओं को एक मुद्दा मिल गया है, जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने राजद प्रत्याशी पर हमला तेज कर दिया है.

नीतीश पर बीजेपी नेता ने बोला हमला: बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गोपालगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्थानीय होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह के सिल्वर हेरिटेज स्प्रिट लिमिटेड में राजद प्रत्याशी डायरेक्टर हैं, उनपर पूर्व से दो केस चल रहा है, जाली नोट की और उन्होंने अपने शपथ पत्र में इसका जिक्र नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिशन को धज्जियां उड़ाने वाला झारखंड के गिरिडीह के माध्यम से बिहार में शराब भेजने वाले के साथ खेल खेलने वाले का सरकार समर्थन कर सकती कर सकती है, तो अनुमान लगा सकते हैं कि इनके करनी और कथनी में कितना अंतर है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सिद्धांत को किस तरह तिलांजलि दिए हैं, शराब माफिया के साथ उनका फोटो भी है. ऐसे लोगों को कभी भी समाज स्वीकार नहीं करेगा. सरकार क्या जांच करेगी, जब ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर बीजेपी चुनाव आयोग जाकर शिकायत करेगी. एक्साइज विभाग द्वारा एफआईआर की कॉपी मेरे पास भेजी गई है. आप शराब को अपने अहंकार को प्रतिष्ठा बना कर बिहार में एक नए अपराधियों के तादाद खड़ा कर दिए और कुछ लोग शराब सप्लाई कर अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं. आप में है हिम्मत कि राजद के उम्मीदवार के विरुद्ध मिले साक्ष के जांच कराकर उम्मीदवारी खत्म करें."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बोले- उपचुनाव में जनता देगी नीतीश को जवाब

गोपालगंज: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election 2022) को लेकर महागठबंधन और बीजेपी के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे विरोधी बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha), पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत कई नेताओं ने स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजद और जदयू पर जमकर प्रहार किया.

ये भी पढ़ें- 'कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं', तेजस्वी की जमानत बरकरार रखने के निर्णय पर BJP की प्रतिक्रिया

राजद प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी करेगी शिकायत: बीजेपी नेताओं ने कहा कि वे लोग चुनाव आयोग जाकर राजद प्रत्याशी के नामांकन रद्द कराने की मांग करेंगे. दरअसल, झारखंड के गिरिडीह में दो गाडियां पकड़े जाने के बाद सिल्वर हेरिटेज स्प्रिट लिमिटेड में की गई कार्रवाई में राजद प्रत्यशी मोहन गुप्ता के पार्टनरशिप होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब बीजेपी नेताओं को एक मुद्दा मिल गया है, जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने राजद प्रत्याशी पर हमला तेज कर दिया है.

नीतीश पर बीजेपी नेता ने बोला हमला: बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गोपालगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्थानीय होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह के सिल्वर हेरिटेज स्प्रिट लिमिटेड में राजद प्रत्याशी डायरेक्टर हैं, उनपर पूर्व से दो केस चल रहा है, जाली नोट की और उन्होंने अपने शपथ पत्र में इसका जिक्र नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिशन को धज्जियां उड़ाने वाला झारखंड के गिरिडीह के माध्यम से बिहार में शराब भेजने वाले के साथ खेल खेलने वाले का सरकार समर्थन कर सकती कर सकती है, तो अनुमान लगा सकते हैं कि इनके करनी और कथनी में कितना अंतर है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सिद्धांत को किस तरह तिलांजलि दिए हैं, शराब माफिया के साथ उनका फोटो भी है. ऐसे लोगों को कभी भी समाज स्वीकार नहीं करेगा. सरकार क्या जांच करेगी, जब ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर बीजेपी चुनाव आयोग जाकर शिकायत करेगी. एक्साइज विभाग द्वारा एफआईआर की कॉपी मेरे पास भेजी गई है. आप शराब को अपने अहंकार को प्रतिष्ठा बना कर बिहार में एक नए अपराधियों के तादाद खड़ा कर दिए और कुछ लोग शराब सप्लाई कर अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं. आप में है हिम्मत कि राजद के उम्मीदवार के विरुद्ध मिले साक्ष के जांच कराकर उम्मीदवारी खत्म करें."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बोले- उपचुनाव में जनता देगी नीतीश को जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.