गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर और अहिरौलि गांव के बीच बाइक सवार बदमाशों ने एक ईंट भट्ठा मालिक को गोली मार डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें.. नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
क्या था मामला ?
दरअसल, आलापुर गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद अपने ईट भट्ठा पर मजदूरों को पैसा बांटने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी बीच पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने पहले रॉड से हमला किया गया. विरोध करने पर गोली मार दी और पैसे लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें.. केंद्रीय कानून मंत्री ने इंटरनेट सुविधा का किया शुभारंभ, कहा- डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे सभी गांव
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. जहां से एक खोखा बरामद किया गया. जख्मी हालत में ईंट भट्ठा मालिक को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.