गोपालगंज: बिहार के महासमर में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने कमर कस ली है. आजाद समाज पार्टी सह भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने गोपालगंज में रैली की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर जुबानी हमला किया.
'अंतिम व्यक्ति को देख बना संविधान'
आजादी के पहले हमारे देश में राजतंत्र था. जो राजा को अच्छा लगता था वही होता था. लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. बाबा साहब ने अंतिम व्यक्तियों की जरूरतों को देखते हुए संविधान का निर्माण किया. आज सभ लोग रोजगार, रोटी, कपड़ा, हॉस्पिटल, शिक्षा, समेत कई सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.
एनडीए-महागठबंधन पर हमला
चंद्रशेखर ने कहा कि चुनावी मौसम में सभी पार्टियां रोजगार देने की बात कर रहीं है. एनडीए हो या महागठबंधन सब रोजगार की बात कर रही हैं. इन्होंने 15 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया. अब रोजगार और शिक्षा की बात कर रहे हैं.
'पूर्ण रूप से संविधान लागू होने तक संघर्ष'
चंद्रशेखर ने कहा कि जब तक बिहार से पलायन, अपराध, मॉबलिंचिंग, माफियागिरी खत्म नहीं हो जाती. जब तक पूर्ण रूप से संविधान लागू नहीं हो जाता, जब तक बेहतर स्कूल नहीं खुल जाते, रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.