गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक युवक अपनी पत्नी के लिए भटक रहा है. जब वह पत्नी को लाने के लिए अपने ससुराल पहुंचता तो उसके साथ मारपीट की जाती है. इतना ही नहीं उसकी पत्नी की शादी कहीं और कर दी गई है. युवक का आरोप है कि मेरी पत्नी अपने मायके में नहीं रहना चाहती है. उसके घरवाले उसके साथ मारपीट करते है.
पत्नी के लिए दर दर भटक रहा युवक : दोस्ती, प्यार और फिर दूरी. पूरा कहानी गोपागजंग जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. यहां स्कूल में एक युवक (22 वर्ष) में साथ पढ़ने वाली लड़की से पहले दोस्ती होती है. दोस्ती फिर प्यार में बदल जाती है. इसके बाद पांच सालों को दोनों में बात और मुलकात का सिलसिला जारी रहता है. लेकिन घरवालों की नाराजगी को देखते हुए दोनों एक दिन घर से भागकर शादी करने का फैसला करते है.
स्कूल का प्यार.. कोर्ट मैरिज.. : दोनों बरेली के शीतला मंदिर में शादी करते है. फिर गोपालगंज में दोनों कोर्ट मैरिज करते है. लेकिन यहां से दोनों की जिंदगी में नया तूफान आता है. आज युवक अपनी पत्नी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पत्नी को लेने जब वो उसके मायके जाता है तो उससे साथ मारपीट की जाती है. लड़के का आरोप है कि ससुराल वाले उसे उसकी पत्नी से मिलने नहीं देते.
दोनों मैट्रिक में हो गए थे फेलः युवक ने अपना कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. उसने बताया कि 2017 में आठवीं कक्षा की एक छात्रा से बात करने लगा था. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ता था. धीरे-धीरे दोनो के बीच प्रेम हो गया. 2019 में दोनों ने मैट्रिक की परीक्षा दी लेकिन क्रॉस लगने से दोनों फेल कर गए. इसके बाद पढ़ाई छोड़ युवक बरेली मौसा के पास चला गया. वहीं काम करने लगा.
दोनों ने भागकर की शादीः इसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को एक मोबाइल खरीदकर दिया, जिससे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. 15 दिसंबर 2022 को दोनों भगाकर बरेली चले गए, जहां दोनों ने शीतला मंदिर में 5 फरवरी 2023 को शादी कर ली. युवक ने बताया कि इस बीच प्रेमिका के मैके वाले उसपर केस करने लगे, लेकिन पंचायती में केस नही करने के एवज 2 लाख रुपए की मांग की गई. युवक ने 2 लाख रुपए दे दिए.
दोबारा कोर्ट मैरिज कीः युवक 5 अगस्त 2023 को गोपालगंज में कोर्ट मैरिज कर लिया, ताकि उसके पास प्रमाण रहे कि उसने जबरन शादी नहीं की है. कुछ दिनों के बाद प्रेमिका के परिजन कुछ दिनों के लिए अपने बेटी को घर बुला लिए. इसके बाद दोबारा जाने नहीं दिए. उसकी शादी कही और कर दी. दूसरी शादी के बाद प्रेमिका घर से भाग कर फिर अपने प्रेमी के पास चली गई.
थाने में आवेदन कर कार्रवाई की मांगः शुक्रवार को युवक की सास ने किसी काम से सदर अस्पताल बुलाया था. अस्पताल में उसकी सास ने पत्नी को सीखा कर प्रेमी पति के खिलाफ भड़का दी. युवक ने बताया कि मेरी पत्नी परिजनों के दबाव में मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. उसकी सास ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद पीड़ित पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएंगे.
"15 सितंबर 2022 को शादी हुई थी. इसके बाद परिजनों ने केस करने की धमकी दी. इसके बदले में 2 लाख रुपए भी दिए ताकि केस नहीं करे. इसके बाद 2023 में कोर्ट मैरिज कर लिए. अब मेरे ससुराल वाले मेरी पत्नी की शादी कहीं और कर दी है. मेरी पत्नी मेरे साथ रहना चाहती है, लेकिन घर वाले नहीं रहना देना चाहते हैं. उल्टे मेरे साथ मारपीट की जाती है." -पीड़ित युवक