गोपालगंजः सैनिक स्कूल गोपालगंज के निर्देशन में चल रहे सैनर्जी प्राइमरी स्कूल का एनुअल एथलेटिक्स एवं स्पोर्ट्स डे मनाया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने फिजिकल और स्पोर्ट्स के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रचार्य सैनिक स्कूल गोपालगंज कर्नल वी चक्रवर्ती मौजूद रहे.
स्कूल में एनुअल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स डे
सेनर्जी प्राइमरी स्कूल में एनुअल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स डे मनाया गया. जिसमें बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम पेश किए. इसके अलावा विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम जैसे उल्टी दौड़, योगा और कई तरह की आकर्षक प्रस्तुति बच्चों ने दी. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वी चक्रवर्ती और वाइस प्रिंसिपल कर्नल डी एस महलावत उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः पुष्प महोत्सव के पहले दिन उमड़ी भीड़, लोगों को खूब भा रही रंग-बिरंगे फूलों की रंगोली
कर्नल ने की कार्यक्रम की तारीफ
सैनिक स्कूल के प्रचार्य कर्नल वी चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को एक शानदार प्रयास बताया. बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हें स्पोर्ट्स के लिए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की काफी सराहना की. वहीं, सेनर्जी प्राईमरी स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि सीबीएसई में भी फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा और उसे मान्यता भी दी जाएगी. क्योंकि बच्चों के लिए यह बहुत जरूरी है.
बच्चों को होनी चाहिए स्पोर्ट्स की जानकारी
प्रिंसिपल ने कहा कि हम पढ़ाई के साथ-साथ इन सारी चीजों में समन्वय स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस इवेंट का उद्देश्य ही यही था कि बच्चों को अपने हेल्थ और स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी हो. उन्हें पता होना चाहिए कि स्कूल में स्पोर्ट्स कैसे होते हैं.