गोपालगंज: नए साल को लेकर बिहार में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. इसी कड़ी में कुचायकोट थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर 2813 बोतल शराब पिकअप और बाइक के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार सभी तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
वहीं, बांका के कटोरिया में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस टीम ने जमदाहा हाट के निकट छापेमारी कर 15 लीटर अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में चुड़का मुर्मू (60 वर्ष) ग्राम खुट्टाबारी और बैजू लाल मुर्मू (45 वर्ष) ग्राम मालबथान शामिल है.
शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बेतिया के शिकारपुर में पुलिस ने अजुआ चौक पर सोमवार को छापेमारी कर 50 लीटर चूलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सिरिसिया ओपी के गरभुवा निवासी उमेश राम के रूप में हुई है.
शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
शिवहर में श्यामपुर भटहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 436 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नयागांव निवासी कपल राय के घर पर शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है.