ETV Bharat / state

गोपालगंज: दहेज के लिए सनकी पति ने गर्भवती पत्नी की कर दी हत्या, शव को गंडक नदी में फेंका - mental husband killed her wife

दहेज की मांग को लेकर सनकी पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या कर हाथ पैर बांध गंडक नदी में फेंका दिया. इस मामले में मृतक महिला के पति ने दामाद सहित 7 लोगों पर नामजद प्राथिमी दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी पति कासिम मियां और उसकी पहली पत्नी की बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

after killing his wife husband threw the dead body into Gandak River in gopalganj
after killing his wife husband threw the dead body into Gandak River in gopalganj
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:59 PM IST

गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में एक सनकी पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद शव का हाथ पैर बांध कर गंडक नदी में फेंक दिया. उसने ये हत्या दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण किया है. इसमें उसकी पहली पत्नी की बेटी ने भी सहयोग किया.

बताया जाता है कि सीवान जिले घरथवलिया गांव के रहने वाले मुस्तफा साइ की बेटी रजिया खातुन की शादी एक साल पहले थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर के रहने वाले कासिम मियां के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वो अपनी पत्नी से दहेज की मांग को लेकर अस्कर लड़ाई झगड़ा करता था. वहीं, शनिवार की रात कासिम और उसकी पहली पत्नी की बेटियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

न्याय की गुहार
इस मामले में मृतक महिला के पिता मुस्तफा साइ ने दामाद सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है. मुस्तफा साइ ने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे की भी हत्या की गई है. इसीलिए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और कड़ी कार्रवाई की जाए.

देखें रिपोर्ट

7 लोगों के खिलफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मुस्तफा साइ के बयान पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें आरोपी पति कासिम मियां और उसकी पहली पत्नी की बेटी शहनाज खातुन की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी पति की निशान देही पर गंडक नदी से शव भी बरामद कर लिया है. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस हत्या के बाद गंडक नदी तक शव पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए गए पिकअप वैन को भी जब्त कर ली है. वहीं, अन्य फरार 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में एक सनकी पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद शव का हाथ पैर बांध कर गंडक नदी में फेंक दिया. उसने ये हत्या दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण किया है. इसमें उसकी पहली पत्नी की बेटी ने भी सहयोग किया.

बताया जाता है कि सीवान जिले घरथवलिया गांव के रहने वाले मुस्तफा साइ की बेटी रजिया खातुन की शादी एक साल पहले थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर के रहने वाले कासिम मियां के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वो अपनी पत्नी से दहेज की मांग को लेकर अस्कर लड़ाई झगड़ा करता था. वहीं, शनिवार की रात कासिम और उसकी पहली पत्नी की बेटियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

न्याय की गुहार
इस मामले में मृतक महिला के पिता मुस्तफा साइ ने दामाद सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है. मुस्तफा साइ ने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे की भी हत्या की गई है. इसीलिए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और कड़ी कार्रवाई की जाए.

देखें रिपोर्ट

7 लोगों के खिलफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मुस्तफा साइ के बयान पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें आरोपी पति कासिम मियां और उसकी पहली पत्नी की बेटी शहनाज खातुन की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी पति की निशान देही पर गंडक नदी से शव भी बरामद कर लिया है. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस हत्या के बाद गंडक नदी तक शव पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए गए पिकअप वैन को भी जब्त कर ली है. वहीं, अन्य फरार 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.