गोपालगंज: जिले में चोरी के आरोप में लोगों ने एक शख्स को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई (Man Beaten In Gopalganj) कर दी. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ला (Sareya Mohalla) में एक निजी मैरिज हॉल (Maariage Hall At Gopalganj) में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं (Theft In Gopalganj) हो रही थी. जिसके बाद संचालक ने मैरिज हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगवाया. जब कैमरे की जांच की गई तो मोबाइल चोरी करते इस शख्स की तस्वीरें कैद हुई. इस व्यक्ति की पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- बांधकर पीट रहे थे ग्रामीण, चोर बोला- 'खाली हथवा खोल दीं.. ओकरा बाद..'
निजी मैरिज हॉल में पिछले दिनों हुई चोरी के आरोप (Accused Of Theft) में रजनीश को पकड़ लिया गया और उसे एक कमरे में बन्द कर रस्सी से हाथ बांध कर जमकर पिटाई की गई. साथ ही आरोपी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर रोड स्थित सरेया मुहल्ले में स्थित एक निजी मैरिज हॉल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद मैरेज के संचालको में खलबली मच गई.
इसे भी पढ़ें-सारण में दबंग BDO ने की क्लर्क की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल
जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को देख कर उसकी पहचान की गई. जिसके बाद सोमवार को आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ कर संचालक अपने मैरिज हॉल लेकर आये. मैरिज हॉल लाकर रजनीश के हाथ बांध कर लोहे की रॉड से उसकी पिटाई भी की गई. बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त शख्स को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-महिला पर भीड़ ने बरपाया कहर, बेहोश होने तक लाठी से पीटा फिर सड़क पर घसीटा
"दरवाजे पर खड़े थे तो इन लोगों ने पकड़ लिया. हम भी देखना चाहते हैं कि कहां सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिख रहे हैं. हम खाना खाने आए थे तभी पकड़ लिया."- रजनीश कुमार, चोरी के आरोपी
बता दें कि मैरिज हॉल में बक्सर से सगाई करने लड़का पक्ष पहुंचा हुआ था. पूरे धूमधाम से सगाई की रस्म अदा की गई. सगाई की रस्म पूरी होने के बाद मेहमानों ने भोजन किया, इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए. बक्सर निवासी लड़का पक्ष दिनेश कुमार जायसवाल का परिवार रात में होटल में ही रुक गया. इस बीच चोरों की नजर होटल में हुई सगाई पर पड़ी. रात में मैरिज हॉल में घुसे चोरों ने लड़का पक्ष के 70 हजार रुपये नकद, चार महंगे मोबाइल और तीन लाख से अधिक के आभूषण (Jewel theft in Engagement) पर हाथ साफ कर दिया.
"एक सगाई समारोह हुआ जिसमें सब कार्यक्रम अच्छे से संपन्न होने के बाद ढाई बजे रात में खबर आई कि कोई चोर सफाई कर्मी बनकर घुसा है. 20 तारीख को भी पार्टी थी. 15 से लेकर 20 तारीख तक लगातार मैरिज हॉल में चोर घुसे थे. हमने सीसीटीवी कैमरा लगवाया ताकि मामले का उद्भेदन हो सके. सीसीटीवी में रजनीश की तस्वीर चोरी करते हुए कैद हुई है."- विकास कुमार पांडेय, मैरिज हॉल के संचालक
लाखों की चोरी होने के बाद रविवार की सुबह जब यह पता चला तो लड़का पक्ष के लोगों के होश उड़ गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. आनन-फानन में नगर थाने की पुलिस मैरिज हॉल में पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने मैरेज हॉल के संचालक से भी पूछताछ की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप