ETV Bharat / state

Gopalganj News: गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कमला राय कॉलेज में तालाबंदी और आगजनी - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी की और आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. कॉलेज प्रबंधन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 4:06 PM IST

देखें वीडियो

गोपालगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर शहर के कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही आगजनी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तालाबंदी के कारण छात्र छात्राओं की भीड़ कॉलेज के मुख्य गेट पर लगी रही. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्नातक का रिजल्ट नहीं आने के कारण उनको खासी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- Arrah News : 'हम नॉर्मल नेता नहीं है, कोई पॉलिटिक्स समझाता है न..' ABVP कार्यकर्ताओं से बोले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा: वहीं कॉलेज के प्राचार्या के आश्वासन पर मामला शांत हुआ, जिसके बाद परिषद कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट का ताला खोला. दरअसल इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीश कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट 1,2,3 परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है. परिणाम नहीं आने से सत्र काफी पीछे होता जा रहा है.

कमला राय कॉलेज में तालाबंदी, हंगामा और आगजनी: अब तक स्नातक में नामांकन की दूसरी सूची जारी नहीं हुई है. बार बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है बावजूद इस पर कोई पहल नहीं हो रही है, जिससे परेशान होकर मंगलवार को कमला राय कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक अरार मोड़ के मुख्य द्वार को बंद कर आंदोलन किया गया.

"कॉलेज में हमने तालाबंदी की है. तीन महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन अभी तक पार्ट 3 का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. परीक्षा नियंत्रक पर छात्र दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जी रही है. हमें आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते के अंदर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा."- अनीश कुमार, छात्र

देखें वीडियो

गोपालगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर शहर के कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही आगजनी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तालाबंदी के कारण छात्र छात्राओं की भीड़ कॉलेज के मुख्य गेट पर लगी रही. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्नातक का रिजल्ट नहीं आने के कारण उनको खासी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- Arrah News : 'हम नॉर्मल नेता नहीं है, कोई पॉलिटिक्स समझाता है न..' ABVP कार्यकर्ताओं से बोले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा: वहीं कॉलेज के प्राचार्या के आश्वासन पर मामला शांत हुआ, जिसके बाद परिषद कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट का ताला खोला. दरअसल इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीश कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट 1,2,3 परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है. परिणाम नहीं आने से सत्र काफी पीछे होता जा रहा है.

कमला राय कॉलेज में तालाबंदी, हंगामा और आगजनी: अब तक स्नातक में नामांकन की दूसरी सूची जारी नहीं हुई है. बार बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है बावजूद इस पर कोई पहल नहीं हो रही है, जिससे परेशान होकर मंगलवार को कमला राय कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक अरार मोड़ के मुख्य द्वार को बंद कर आंदोलन किया गया.

"कॉलेज में हमने तालाबंदी की है. तीन महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन अभी तक पार्ट 3 का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. परीक्षा नियंत्रक पर छात्र दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जी रही है. हमें आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते के अंदर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा."- अनीश कुमार, छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.