गोपालगंज : कोरोना के दूसरी लहर में जेल इन दिनों कोरोना की चपेट में है. वहीं सोमवार को चनावे मंडलकारा में जांच के दौरान एक साथ 86 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. खबर के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में 5 सदस्यीय टीम कोरोना किट के साथ जेल पहुंची.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज : मंत्री जनक राम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण
अन्य बंदियों की हो रही जांच
मंडलकारा के संक्रमित सभी कैदियों को आइसोलेट किया गया है. एक साथ 86 पॉजीटिव मरीजों के मिलने से अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस सन्दर्भ में थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि नियमित कोरोना जांच के 86 बंदियों में कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. अन्य बंदियों की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में रंगदारी में मांगी गई 'सांस', 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर दो नहीं तो जान से मार देंगे
300 बंदियों का हो चुका है वैक्सीनेशन
वहीं एक साथ 86 बंदियों को संक्रमित होने के बाद डॉक्टर और कर्मियों की पांच सदस्यीय टीम डॉ. शत्रुंजय कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अब तक 300 बंदियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इन संक्रमित बंदियों को वैक्सीनेशन किया गया है या नहीं. इस संदर्भ में ईटीवी भारत ने जेल सुपरिटेंडेंट अमित कुमार से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका है.