ETV Bharat / state

गोपालगंज: 75 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद - गोपालगंज लेटेस्ट न्यूज

बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस की ओर से भी इन तस्करों पर नकेल कसने की कवायद जारी है.

gopalganj
गोपालगंज
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:43 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ पुलिस ने छापेमारी करते हुए 75 कार्टन शराब बरामद किया. इसके साथ ही कारतूस, हथियार और सेंट्रो कार के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

छापेमारी अभियान
पुलिस अधिकारी के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया जा रहा है. इसी क्रम में हथुआ पुलिस ने पिछले कई दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस शराब के तस्करों को शराब के साथ पकड़कर सलाखों के पीछे भी भेज रही है. इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की.

gopalganj
गोपालगंज में शराब बरामद.

दो आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब को थानाक्षेत्र के महेचा गांव के रास्ते ले जाया जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ हथुआ महेचा मुख्य सड़क पर छापेमारी की. इस दौरान एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही एक देसी लोडेड कट्टा और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ पुलिस ने छापेमारी करते हुए 75 कार्टन शराब बरामद किया. इसके साथ ही कारतूस, हथियार और सेंट्रो कार के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

छापेमारी अभियान
पुलिस अधिकारी के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया जा रहा है. इसी क्रम में हथुआ पुलिस ने पिछले कई दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस शराब के तस्करों को शराब के साथ पकड़कर सलाखों के पीछे भी भेज रही है. इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की.

gopalganj
गोपालगंज में शराब बरामद.

दो आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब को थानाक्षेत्र के महेचा गांव के रास्ते ले जाया जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ हथुआ महेचा मुख्य सड़क पर छापेमारी की. इस दौरान एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही एक देसी लोडेड कट्टा और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.