गया: बिहार के जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र (Medical Police Station Area) के गया-चेरकी रोड के एटी गेट के पास दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने एक बुलेट सवार युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. अपराधी थाने से महज कुछ ही दूरी पर इस वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: वारदात की वो रात, पिस्टल निकाला और मार दिया, देखें वीडियो
मृतक की पहचान गया जिले के नामा पंचायत के आड़ाई गांव निवासी विनय सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान मेडिकल थाना से कुछ दूरी पर तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है.
पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जिस रास्ते भागे थे, उस ओर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें:पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली