गया: शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र में वैतरणी तालाब में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला 17 साल का युवक पंकज कुमार है. पंकज जीवन-यापन के लिए भूंजा बेचने का काम करता था.
जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर पंकज आज सुबह घर से तालाब पर स्नान करने निकला था. इसी दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक की मां पूनम देवी ने बताया कि उनका बेटा आज सुबह घर से यह कह कर निकला कि जल्द ही आते हैं. कुछ देर में ही उसके डूबने की सूचना मिली. मृतक ठेला लगाता कर भूंजा बेचता था. वहीं, विष्णुपद थाना प्रभारी उदय शंकर ने बताया कि 17 वर्षीय पंकज कुमार की मौत नहाने के दौरान तालाब में डूबने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है.