गया(डोभी): शहर के लिपगंज चट्टी मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वो झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित केदली गांव में अपने भाई के ससुराल से होली खेलकर वापस लौट रहा था. इस घटना की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे
मृतक की पहचान लिपगंज चट्टी मोहल्ला निवासी मंटू गुप्ता के रूप में हुई है. वह गोला बाजार रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास खैनी की दुकान चलाता था.
बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
बताया जा रहा है कि मंटू गुप्ता अपने दोस्त भीम प्रसाद के साथ भाई के ससुराल से वापस लौट रहा था. इसी दौरान डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में मंटू गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके दोस्त भीम को मामूली चोटें आई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. वे दोनों घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मंटू की मौत हो गई. घायल भीम प्रसाद ने बताया कि दोनों होली खेलकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
मंटू की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.