गया: जिले के बाटा मोड़ के पास लॉकडाउन का पालन करवा रहे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर गाड़ी सवार पुलिस से भिड़ गया. इस दौरान पुलिस कर्मी और युवकों में जमकर बहस हुई और युवकों ने पुलिसकर्मी को पीट दिया.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में PMCH ने माना- ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी हुई, अब नहीं होगी
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक सफारी गाड़ी को रोका और चालान काट दिया. चालान काटने से आक्रोशित युवकों ने पुलिसकर्मी गाली गलौज करने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक और उसे पीट दिया. जिससे वह घायल हो गया. पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद छुट्टी दे दी.