गयाः बिहार के गया में युवक की हत्या (Youth murder in Gaya) का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक का हाथ पैर बांधकर फेंक दिया. पुलिस ने युवक का शव बरामद करने के बाद छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गया-पटना रेलखंड के नेयामतपुर हाॅल्ट के समीप की है, जहां रेलवे ट्रैक के पास से युवक का शव फेंका गया था. देखने से प्रतीत हो रहा है युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास होगी.
यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव
शव मिलने के बाद से इलाके में दहशतः इस तरह से रेलवे ट्रैक के समीप युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव की बरामदगी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक सफेद शर्ट और हल्का ब्लू रंग का जिन्स पहना है. शव की पहचान कराने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. किंतु अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
युवक की नहीं हो पाई है पहचानः इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक के शव की बरामदगी की गई है. हाथ-पैर बंधे हालत में शव की बरामदगी की गई है. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
"रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है." -उपेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष बेलागंज.