गया: कोरोना वायरस महामारी से पूरे विश्व में त्राहिमाम है. लोग इस महामारी से बचाव के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे है. वहीं जिले के एक पेट्रोल पंप पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ग्राहकों से पैसा हैंड टू हैंड के बजाय बाल्टी में लिया जा रहा है.
दरअसल जिले के चंदौती मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप से कुछ कदम की दूरी पर कोविड-19 संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. इस अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी इसी पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ियों में तेल लेते है. जिसके कारण पेट्रोल पंप के कर्मियों इनलोगों से पैसा लेने का एक नया तरीका निकाला है. ग्राहकों के हाथ से सीधा संर्पक ना हो इसलिए यहां काम कर रहे कर्मी बाल्टी में नोट ले रहे है.
यह एक अच्छी पहल
पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन ने बताया कि इस वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इससे कोई भी संक्रमित हो सकता है. इसीलिए हमलोग बाल्टी में ग्राहकों से पैसा लेते है. साथ ही बाल्टी में पेट्रोल डालकर नोट को सेनिटाइज कर लेते है. वहीं ग्राहकों को भी इससे कोई एतराज नही है. ग्राहक कैलाश कुमार बताते है ये एक अच्छी पहल है. इसे वो भी सुरक्षित है और हम भी.