गया: बिहार के गया जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. यहां तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की सुबह एक महिला को रौंद डाला. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक ड्राइवर मौके की नजाकत को समझते हुए फरार हो गया. पुलिस को मृत महिला की डेड बॉडी नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें - Road Accident in Khagaria: खगड़िया में बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल
मौत के बाद आक्रोशित हुए लोग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना के करीमगंज ओवर ब्रिज के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मंगलवार की सुबह में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस: घटना के बाद ट्रक में आग लगाए जाने से वाहन धू-धूकर जलने लगा. इस बीच घटना की सूचना पाने के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं अग्निशामक विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया.
परिजन डेड बॉडी ले गए, पुलिस ढूंढ रही: हालांकि, जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, उससे पहले ही परिजन महिला की डेड बॉडी को उठाकर अपने साथ लेकर चले गए. वहीं इस घटना में मृतक महिला की पहचान नहीं हुई है. पुलिस महिला की डेड बॉडी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, पुलिस को अभी तक मृत महिला का शव नहीं मिल सका है. वहीं, घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए ट्रक का चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई सिविल लाइन थाना की पुलिस के द्वारा की जा रही थी.
यह भी पढ़ें - Accident In Patna : ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, महिला की मौत
यह भी पढ़ें - पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP