गयाः जिले के कबिसा गांव में अवैध रूप से सड़क पर गिराए गए पत्थर से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ईस दौरान सड़क पर आगजनी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पत्थर गिराए जाने के कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोग अकसर हादसे का शिकार हो जाते है.
पत्थर से टकरा कर बाइक सवार घायल
ग्रामीणों ने बताया कि 2 नवंबर को छठ के दिन एक बाइक सवार व्यक्ति पत्थर से टकरा कर घायल हो गया. हादसे में उसे गंभीर रुप से चोट आई है. उसका इलाज एनएमसीएच गया मगध मेडिकल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
पत्थर हटाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन सड़क पर से पत्थर हटाने का काम नहीं कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अवैध रुप से सड़क पर गिराया गया पत्थर को हटाया जाय और गंभीर रुप से घायल व्यक्ति के इलाज के लिए उसे मुआवजा दिया जाय.
वहीं, सड़क प्रदर्शन की सूचना पाकर डुमरिया थाना प्रभारी विद्या प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया.