ETV Bharat / state

गया में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत कई जवान घायल - Liquor Raid In Gaya

गया में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया (Villagers Attacked Police Team). इस घटना में दारोगा समेत कई जवान घायल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में पुलिस टीम पर हमला
गया में पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:08 AM IST

गया: बिहार के गया में शराब की छापेमारी (Liquor Raid In Gaya) करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में दारोगा समेत कई जवान घायल हो गए हैं. घटना को लेकर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूरा मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मनन बीघा गांव की है. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में इलाज करवाया गया.

ये भी पढ़ें- विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

बाराचट्टी थाना क्षेत्र में हुई घटना: जानकारी के अनुसार शराब की छापेमारी करने के लिए बाराचट्टी थाना की पुलिस मनन बीघा गांव में पहुंची थी. वहां बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने या बिक्री किए जाने की सूचना थी. लेकिन गांव में पुलिस को देखकर अचानक ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ डाले. कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे, रोड़े से हमला कर दिया. इस हमले में बाराचट्टी थाना में पोस्टेड दारोगा विजेंद्र कुमार तिवारी, पुलिस वाहन का चालक दिलीप कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

17 नामजद और 25 अज्ञात पर प्राथमिकी: घटना को लेकर पुलिस के द्वारा बाराचट्टी थाना में 17 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिए जाने की बात सामने आ रही है. दूसरी ओर, मनन बीघा की ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पुलिस पर किया गया हमला गलत है, लेकिन जो लोग इस घटना में शामिल नहीं हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं करें, जो लोग संलिप्त हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाए.

"गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. इसी बीच बाराचट्टी थाना की पुलिस भी वहीं पहुंची थी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं."- राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी थाना

गया: बिहार के गया में शराब की छापेमारी (Liquor Raid In Gaya) करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में दारोगा समेत कई जवान घायल हो गए हैं. घटना को लेकर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूरा मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मनन बीघा गांव की है. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में इलाज करवाया गया.

ये भी पढ़ें- विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

बाराचट्टी थाना क्षेत्र में हुई घटना: जानकारी के अनुसार शराब की छापेमारी करने के लिए बाराचट्टी थाना की पुलिस मनन बीघा गांव में पहुंची थी. वहां बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने या बिक्री किए जाने की सूचना थी. लेकिन गांव में पुलिस को देखकर अचानक ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ डाले. कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे, रोड़े से हमला कर दिया. इस हमले में बाराचट्टी थाना में पोस्टेड दारोगा विजेंद्र कुमार तिवारी, पुलिस वाहन का चालक दिलीप कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

17 नामजद और 25 अज्ञात पर प्राथमिकी: घटना को लेकर पुलिस के द्वारा बाराचट्टी थाना में 17 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिए जाने की बात सामने आ रही है. दूसरी ओर, मनन बीघा की ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पुलिस पर किया गया हमला गलत है, लेकिन जो लोग इस घटना में शामिल नहीं हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं करें, जो लोग संलिप्त हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाए.

"गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. इसी बीच बाराचट्टी थाना की पुलिस भी वहीं पहुंची थी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं."- राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.