गया: बिहार के गया में पुलिस का टीम पर हमला (police team attacked in gaya) हुआ है. बताया जा रहा है कि डोभी थाना अंतर्गत डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा गांव में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस पर ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गया में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक राइफल भी छीनी, 3 जवान जख्मी
छापेमारी करने को गई थी पुलिस: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा गांव में एक अभियुक्त को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस की टीम वहां पहुंची ही थी कि पुलिस की छापेमारी को देखकर अचानक ग्रामीणों की भीड़ ने हमला बोल दिया. पुलिस पर डंडे, ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. अचानक हुए इस तरह के हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. वहीं मुख्य रूप से घायल पुलिसकर्मी का नाम दुर्गा रजक है. पुलिस की छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर गोविंद टीउ, रंगजी राम, मुकेश कुमार, महेश दास आदि शामिल थे.
एससी-एसटी के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस: जानकारी के अनुसार जमीन के एक मामले को लेकर एक प्राथमिकी डोभी थाना में दर्ज कराई गई थी. इसमें एससी-एसटी की धारा भी लगी थी. बहेरा के रहने वाले रूपेश कुमार केशरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. रूपेश कुमार केशरी को ही गिरफ्तार करने डोभी थाना की पुलिस पहुंची थी. इसी क्रम में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया.
"हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं इस तरह की घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस पर हमले में जो भी संलिप्त होगें उनकी गिरफ्तारी की जाएगी".- अजय कुमार, थानाध्यक्ष, डोभी
ये भी पढ़ें- गया: प्रेम प्रसंग का मामला सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत कई जवान घायल