गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी मुन्ना पासवान को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक चौकिदार सहित 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जाता है कि पुलिस के गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मुन्ना पासवान अपने चचेरे भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल भी हो गई. लेकिन उसके परिजन और ग्रामीण पुलिस पर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसी दौरान मुन्ना पुलिस की गिरफ्त से भाग गया.
डेढ़ दर्जन नामजद और पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस हमले में पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, चौकिदार भोला यादव, हवलदार पारस प्रसाद और होमगार्ड के जवान सुरेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मुन्ना पर कई थानों में लूट और डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों की ओर से हमले को लेकर कहा कि इस मामले में डेढ़ दर्जन नामजद और पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.