ETV Bharat / state

वियतनाम नेशनल असेंबली के चेयरमैन पहुंचे बोधगया, शिष्टमंडल ने की भगवान बुद्ध की साधना - ईटीवी न्यूज

महात्मा बुद्ध की नगरी में एक बार फिर विदेशी सैलानियों का आना-जाना शुरू हो गया है. वियतनाम के नेशनल एसेम्बली चेयरमैन Mr. Vuong Dinh Hue के नेतृत्व एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना और साधना की. इसके बाद वे दिल्ली लौट गए. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 3:12 PM IST

गया: सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ वियतनाम के नेशनल एसेम्बली चेयरमैन Mr. Vuong Dinh Hue के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भगवान बुद्ध की नगरी गया (Viyatanam Delegates in Bodh gaya) पहुंचा. शिष्टमंडल में शामिल सभी लोगों ने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में जाकर (Vietnam delegates visit Bodh Gaya) पूजा अर्चना की. वहीं, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सचिव एन. दोरजे, सदस्य अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने उनका बौद्ध परंपरा के अनुसार स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- मंगोलिया के संसदीय शिष्टमंडल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- दर्शन कर गर्व महसूस कर रहा हूं

वियतनाम के इस शिष्टमंडल में वहां के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर Le Minh Khai भी शामिल थे. हालांकि उनके मंदिर परिदर्शन कार्यक्रम में मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई थी. दल में शामिल सभी लोग विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे साधना की. शिष्टमंडल में लगभग 2 सौ लोग शामिल थे. इस दौरान बोधगया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

देखें वीडियो

इस संबंध में बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब बोधगया में अंतरराष्ट्रीय वीआईपी मूवमेंट हो रहा है. हालांकि इसके पूर्व कंबोडिया देश का शिष्टमंडल बोधगया भ्रमण कर चुका है.

इसे लेकर स्थानीय दुकानदारों व लोगों में खुशी व्याप्त है. लोगों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे स्थिति पूर्व की तरह हो जाएगी और एक बार फिर बोधगया का होटल और ट्रैवल व्यवसाय पटरी पर लौटेगा. पूजा-अर्चना करने के बाद दल में शामिल लोग विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली लौट गए.

इसे भी पढ़ें- मंगोलिया के संसदीय दल ने भगवान बुद्ध को किया नमन, कहा- भारत हमारा आध्यात्मिक पड़ोसी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ वियतनाम के नेशनल एसेम्बली चेयरमैन Mr. Vuong Dinh Hue के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भगवान बुद्ध की नगरी गया (Viyatanam Delegates in Bodh gaya) पहुंचा. शिष्टमंडल में शामिल सभी लोगों ने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में जाकर (Vietnam delegates visit Bodh Gaya) पूजा अर्चना की. वहीं, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सचिव एन. दोरजे, सदस्य अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने उनका बौद्ध परंपरा के अनुसार स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- मंगोलिया के संसदीय शिष्टमंडल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- दर्शन कर गर्व महसूस कर रहा हूं

वियतनाम के इस शिष्टमंडल में वहां के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर Le Minh Khai भी शामिल थे. हालांकि उनके मंदिर परिदर्शन कार्यक्रम में मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई थी. दल में शामिल सभी लोग विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे साधना की. शिष्टमंडल में लगभग 2 सौ लोग शामिल थे. इस दौरान बोधगया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

देखें वीडियो

इस संबंध में बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब बोधगया में अंतरराष्ट्रीय वीआईपी मूवमेंट हो रहा है. हालांकि इसके पूर्व कंबोडिया देश का शिष्टमंडल बोधगया भ्रमण कर चुका है.

इसे लेकर स्थानीय दुकानदारों व लोगों में खुशी व्याप्त है. लोगों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे स्थिति पूर्व की तरह हो जाएगी और एक बार फिर बोधगया का होटल और ट्रैवल व्यवसाय पटरी पर लौटेगा. पूजा-अर्चना करने के बाद दल में शामिल लोग विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली लौट गए.

इसे भी पढ़ें- मंगोलिया के संसदीय दल ने भगवान बुद्ध को किया नमन, कहा- भारत हमारा आध्यात्मिक पड़ोसी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.