गया: बोधगया ट्रैफिक थाना दोमुहान के पास ट्रैफिक पुलिस की ओर से गाड़ी के कागजात चेक करने के नाम पर एक व्यक्ति से जबरन मारपीट की गई. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रैफिक पुलिस ने जबरन की मारपीट
घटना में पीड़ित बोधगया थाना क्षेत्र के बैजू बिगहा का निवासी शंभू कुमार है. जो अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए गया था. तभी स्कूल से वापस लौटने के क्रम में उसकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया. जैसे ही शंभू ट्रैफिक पुलिस को अपने गाड़ी के कागजात दिखाने लगा. वैसे ही पुलिस अपना रौब दिखाते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगी.
पुलिस ने जांच का दिया भरोसा
पीड़ित शम्भू ने अपनी शिकायत बोधगया थाना में लिखित आवेदन देकर दर्ज करा दी है. वहीं, घटना को लेकर बोधगया थाना पुलिस ने पीड़ित को जांच का भरोसा दिया है. पीड़ित शम्भू ने बताया कि उस रास्ते से उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में वो गाड़ी के सारे कागजात हमेशा अपने पास रखता है. लेकिन, इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित ने बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में अपना इलाज कराया.